IND vs SA: सूर्यकुमार यादव हो गए हैं गायब! भारतीय कप्तान ने अपनी खराब फार्म पर ये क्या कह दिया?

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव हो गए हैं गायब! भारतीय कप्तान ने अपनी खराब फार्म पर ये क्या कह दिया?
सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ सीरीज में कुल 34 रन बनाए.

सूर्यकुमार को अपनी मजबूत वापसी पर भरोसा है.

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 31 से हरा दिया है. सीरीज का आख‍िरी मुकाबला भारत ने अहमदाबाद में 30 रन से जीता. 25 गेंदों में 63 रन ठोकने वाले हार्दिक पंड्या प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जबकि कुल 10 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

सैमसन के झन्नाटेदार शॉट से अंपायर चोटिल, 8.4 ओवर के बाद रोकना पड़ा मैच, Video

इस पूरी सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव नहीं चले. उनकी खराब फॉर्म काफी चर्चा में रही. फॉर्म को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई. अब सीरीज जीत के बाद सूर्या ने अपनी खराब फॉर्म को लेकर कहा कि बल्लेबाज सूर्या कहीं खो गया है, मगर उन्होंने जोरदार वापसी का वादा किया.

गिल बने अगरकर का सिरदर्द, 3 खिलाड़ियों के चयन को लेकर BCCI मीटिंग में बहस!