आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम एक ही वॉर्म अप मैच खेल सकती है. यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रस्तावित है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अभी तक वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल जारी नहीं किया है. समझा जाता है कि जल्द ही इसकी जानकारी सामने आ जएगी. टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होना है.
ADVERTISEMENT
रोहित-हरमनप्रीत को पद्मश्री अवॉर्ड, इन खिलाड़ियों को भी मिला सबसे बड़ा सम्मान
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम का इकलौता वॉर्म अप मैच साउथ अफ्रीका से हो सकता है. यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल में 4 फरवरी को हो सकता है. इससे पहले टीम इंडिया अभी न्यूजीलैंड के साथ पांच टी20 की सीरीज खेल रही है जिसमें से तीन मुकाबले हो चुके हैं. इस सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होना है. 1 फरवरी को भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग होंगे और घर लौटेंगे. 3 फरवरी को मुंबई में फिर से भारतीय खिलाड़ी साथ आएंगे.
T20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल क्यों नहीं आया
रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर चल रहे संशय के चलते वॉर्म अप मैचों के शेड्यूल जारी नहीं हो सका. अब बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किया जा चुका है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया गया. ऐसे में जल्द ही वॉर्म अप मैचों का शेड्यूल सामने आ सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि 26 जनवरी को ही ऐसा हो सकता है.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के किस ग्रुप में है
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप ए में है. उसके साथ पाकिस्तान, नेदरलैंड्स, अमेरिका और नामीबिया भी है. वहीं साउथ अफ्रीका ग्रुप डी में है. उसके साथ कनाडा, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और यूएई को रखा गया है. प्रोटीयाज टीम का पहला मुकाबला 9 फरवरी को कनाडा के साथ है.
भारत-साउथ अफ्रीका ने खेला था 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था. तब टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह अब तक खिताब नहीं जीत सकी है.
झारखंड के बल्लेबाज ने ठोके 400 रन, उड़ाए 43 चौके और सात छक्के, रचा इतिहास
ADVERTISEMENT










