Indian Team announcement: टीम इंडिया में 2 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी, द्रविड़-अगरकर की नाराजगी के बाद हुई थी छुट्टी

Indian Team announcement: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम इंडिया चुनी गई. अक्षर पटेल को इस टूर्नामेंट के लिए उपकप्तान बनाया गया है तो इशान किशन को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इशान किशन भारत के लिए आखिरी बार 2023 में खेले थे. (Photo: Getty)

Story Highlights:

इशान किशन ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर 2023 में खेला था.

इशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान 20 दिसंबर को हुआ. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में चुनी गई स्क्वॉड में इशान किशन का सेलेक्शन चौंकाने वाला रहा. वे दो साल से बाहर चल रहे थे. उन्होंने 2023 में आखिरी बार भारत के लिए क्रिकेट खेला था. इशान किशन को जितेश शर्मा की जगह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया. उन्हें लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल करने और हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धूम मचाने के चलते मौका दिया गया. इशान ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए, सर्वाधिक सिक्स लगाए और झारखंड को पहली बार विजेता बनाया.

India T20 World Cup 2026 Squad Announcement LIVE

इशान साल 2023 में तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया में थे. वे 2023 वर्ल्ड कप में खेले थे जब शुभमन गिल डेंगू के चलते बाहर रहे थे. भारतीय टीम जब साल के आखिरी में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई तब इशान को खेलने के मौके नहीं मिले और वे बेंच पर रहे. उन्होंने तब मेंटल हेल्थ के चलते घर लौटने का फैसला किया. उनके इस फैसले ने एक तरह से भारतीय टीम मैनेजमेंट को नाराज कर दिया. तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इशान के घर लौटने से नाखुश थे. 

टीम इंडिया से बाहर होने पर इशान किशन ने क्या किया

 

साउथ अफ्रीका दौरे के बाद जब टीम इंडिया का घर पर इंग्लैंड सीरीज के लिए ऐलान हुआ तो उसमें इशान का नाम नहीं था. तब अगरकर और द्रविड़ दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि घरेलू क्रिकेट में खेलने के बाद ही वापसी हो पाएगी. इशान तब अलग-अलग वजहों से घरेलू क्रिकेट नहीं खेले. वे इसकी बजाए हार्दिक पंड्या के साथ फिटनेस पर काम करते थे. तब से ही इशान बाहर चल रहे थे. हालांकि इसके बाद वे झारखंड की ओर से तीनों फॉर्मेट में घरेलू क्रिकेट में खेले और लगातार अच्छा प्रदर्शन भी किया.

इशान किशन का कैसा है T20I रिकॉर्ड

 

इशान ने भारत के लिए अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 25.67 की औसत व 124.37 की स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं. छह अर्धशतक वे इस फॉर्मेट में बना चुके हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 216 मैच खेले हैं जिनमें छह शतक व 31 अर्धशतक से 5787 रन उनके नाम हैं. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, इशान किशन(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

India vs New Zealand: भारतीय टी20 टीम की न्यूजीलैंड सीरीज के लिए घोषणा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share