T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की चेतावनी, BBL में करियर का सबसे तेज T20 शतक ठोक भेजा मैसेज

T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने बिग बैश लीग में अपने टी20 करियर का सबसे तेज शतक ठोका. उन्होंने 58 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक का जश्न मनाते मिचेल मार्श (PC:Perth Scorchers instagram)

Story Highlights:

मिचेल मार्श टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे.

मिचेल मार्श में बिग बैश लीग में 58 गेंदों में शतक लगाया.

मिचेल मार्श ने T20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट दुनिया को जबरदस्त चेतावनी दी है. उन्होंने साल 2026 के पहले दिन यानी गुरुवार को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में बिग बैश लीग (BBL) के 19वें मैच में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ सिर्फ 58 गेंदों में शानदार 102 रन बनाए. यह उनके करियर की सबसे तेज T20 सेंचुरी भी है. उनकी इस विस्फोटक पारी ने यह साबित कर दिया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आख‍िर क्यों उन्हें एक खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है. मार्श ने यह पारी उसी दिन खेली, जिस दिन ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15-सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.

पिता-भाई की मौत, फिर खुद हुआ बुरी तरह चोटिल, अब भारतीय गेंदबाज की वापसी

मार्श ने सिर्फ़ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इस माइलस्टोन को पार करने के बाद उन्होंने और भी तेजी से रन बनाए. 14वें ओवर में उन्होंने मिचेल ओवेन को निशाना बनाया और 4, 6, 6, 4 लगाए. इस दौरान BBL में उनके 2000 रन भी पूरे हो गए हैं. जिससे इस टूर्नामेंट के टॉप परफॉर्मर्स में उनकी जगह पक्की हो गई.

40 रन से जीत

एरॉन हार्डी ने भी बखूबी साथ दिया और उन्होंने 43 गेंदों में 94 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे. जबकि फिन एलन के तेजी से 16 रन ने शुरुआत में मोमेंटम दिया. हरिकेंस पर्थ स्कॉर्चर्स की पावर को रोकने में नाकाम रहे. क्रिस जॉर्डन ने अपने ओवरों में 41 रन दिए और रिले मेरेडिथ ने 61 रन लुटाए. पर्थ ने तीन विकेट पर 229 रन बनाए. 230 रन के जवाब में हरिकेस 9 विकेट पर सिर्फ 189 रन ही बना पाई और पर्थ ने 40 रन से मुकाबला जीत लिया.

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच

ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने अभियान का आगाज 11 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ शुरू करेगी. उन्हें ग्रुप B में ओमान, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के साथ रखा गया है. मार्श की इतनी शानदार फॉर्म को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया आत्मविश्वास और क्रीज पर एक साफ़ लीडर के साथ टूर्नामेंट में उतर रहा है.

2026 में टीम इंडिया वर्ल्ड कप सहित कब-कब और किसके खिलाफ खेलेगी सीरीज? जानें शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share