टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल की टीम का ऐलान, रोहित संभालेंगे कमान, संदीप लामिछाने भी स्क्वॉड में शामिल

T20 world cup 2026: पिछले T20 वर्ल्ड कप में नेपाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसमें वे चार मैचों में बिना किसी जीत के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए थे, मगर इस बार टीम की कोशिश यादगार प्रदर्शन पर होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संदीप लामिछाने नेपाल की वर्ल्ड कप टीम में शामिल (PC: Getty)

Story Highlights:

रोहित पौडेल नेपाल टीम की कप्तानी करेंगे.

स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने भी टीम में शामिल.

T20 world cup 2026: नेपाल ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. रोहित पौडेल की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. दीपेंद्र सिंह ऐरी को उपकप्तान बनाया गया है. नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन की एक रिलीज के अनुसार 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए नेपाल टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और युवा टैलेंट का मिश्रण है. उम्मीद है कि टीम विश्व कप में आक्रामक रुख अपनाएगी, जहां नेपाल को ग्रुप स्टेज में मजबूत विरोधियों का सामना करना है.

ऋषभ पंत को टीम इंडिया से जुड़ने में होगी देरी, कोच ने दी बड़ी अपडेट

इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. नेपाल के स्पिन अटैक की अगुआई एक बार फिर संदीप लामिछाने करेंगे. जिनका लीग और इंटरनेशनल टूर्नामेंटों का अनुभव बीच के ओवरों में किसी भी टीम को परेशान कर सकता है. बाएं हाथ के स्पिनर ललित राजबंशी विविधता लाते हैं, जबकि दीपेंद्र और बसीर अहमद अतिरिक्त स्पिन का ऑप्शन देते हैं. ऑलराउंडर दीपेंद्र, गुलशन झा, आरिफ शेख और सोमपाल कामी टीम की सबसे बड़ी ताकत है.

नेपाल का बैटिंग ऑर्डर

बैटिंग ऑर्डर में कुशल भुर्टेल का टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने की होगी, जबकि आसिफ शेख विकेटकीपिंग में स्थिरता देते हैं. लोकेश मिडिल ऑर्डर में मज़बूती देते हैं. संदीप जोरा और नंदन बैटिंग यूनिट को और मज़बूत करते हैं. तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुआई सोमपाल कामी और करण केसी करेंगे. दोनों के पास काफी अनुभव है. नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता है और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है. 2024 में T20 वर्ल्ड कप में नेपाल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसमें वे चार मैचों में बिना किसी जीत के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए थे.

नेपाल टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी (उप-कप्तान), संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बशीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला और लोकेश.

बांग्लादेश को भारत में ही खेलना होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026! ICC ने खारिज की मांग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share