T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी टूर्नामेंट के दौरान छुट्टी ले सकते हैं. दरअसल दोनों पिता बनने वाले हैं. ऐसे में वह टूर्नामेंट के बीच में पैटरनिटी लीव ले सकते हैं. वे न्यूजीलैंड के उन खिलाड़ियों के ग्रुप में भी शामिल हैं जो टूर्नामेंट से पहले चोटों से उबर रहे हैं. काफ की चोट से उबर दोनों प्लेयर्स को न्यूजीलैंड की 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में फिन एलन (उंगली/हैमस्ट्रिंग), मार्क चैपमैन (टखना) और कप्तान मिचेल सेंटनर (एडक्टर) के साथ शामिल किया गया है. फर्ग्यूसन ने नवंबर 2024 के बाद से न्यूजीलैंड के लिए कोई मैच नहीं खेला है.
ADVERTISEMENT
कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल, खेल शुरू होने के 15 मिनट बाद ही छोड़ना पड़ा मैदान
न्यूजीलैंड क्रिकेट की एक रिलीज में कहा गया है कि चोटिल सभी खिलाड़ी अपनी वापसी के प्लान पर काम कर रहे हैं और फिलहाल टूर्नामेंट के लिए फिट होने की राह पर हैं. जुलाई में न्यूजीलैंड के लिए पिछला मैच खेलने वाले एडम मिल्ने और ऑलराउंडर जेम्स नीशम भी टीम का हिस्सा हैं, जबकि जैकब डफी अपना पहला वर्ल्ड कप खेलेंगे. काइल जैमीसन को ट्रैवलिंग रिज़र्व के तौर पर शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि फर्ग्यूसन और हेनरी की पार्टनर टूर्नामेंट के दौरान बच्चे को जन्म देने वाली हैं, इसलिए उन्हें शॉर्ट-टर्म पैटरनिटी लीव दी जा सकती है.
टिम रॉबिन्सन नहीं बना पाए जगह
पिछले साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाने वाले टिम रॉबिन्सन टॉप-ऑर्डर बैटिंग में जगह नहीं बना पाए हैं, जिससे एलन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट को उपलब्ध जगह मिली. सीफर्ट विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे और कॉनवे बैक-अप होंगे.
अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच
न्यूजीलैंड ग्रुप D में अफगानिस्तान, कनाडा, साउथ अफ्रीका और यूएई के साथ है और उनका पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा. टूर्नामेंट की तैयारी के लिए कीवी टीम भारत के खिलाफ पांच T20I मैचों सीरीज खेलेगी. इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 से 18 जनवरी के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने वेलिंगटन, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी . ट्रैवलिंग रिजर्व: काइल जैमीसन
बांग्लादेश भारत में खेलेगा या बाहर, ICC इस दिन करेगा BCB से मुलाकात
ADVERTISEMENT










