भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस (NIV) के दो मरीज मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड सहित दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच गया है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इसे लेकर कड़े कदम उठाए हैं, जबकि इंग्लैंड ने भी भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चिंता जाहिर की है. हालांकि, बीसीसीआई ने इस वायरस के चलते वर्ल्ड कप को लेकर किसी तरह की चिंता से इनकार किया है.
ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मार्क बटलर ने शुक्रवार को कहा कि एशिया में निपाह वायरस के फैलने पर हम सभी करीब से नजर रख रहे हैं. हमारे देश में अभी यह वायरस नहीं पाया गया है, लेकिन भारत में मिले दो मामलों के बाद सरकार स्थिति को गंभीरता से ले रही है.
'गौतम गंभीर बहुत दबाव में हैं', बवुमा ने टीम इंडिया के हेड कोच को दी चेतावनी
बीसीसीआई के अधिकारी ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने भारत आने को लेकर हिचकिचाहट जाहिर की है. हालांकि, बीसीसीआई ने निपाह वायरस के चलते वर्ल्ड कप पर किसी भी तरह के संकट को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वर्ल्ड कप के छह मैच खेले जाने हैं.
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा,
हम किसी भी हेल्थ रिस्क को बेहद गंभीरता से लेते हैं. इस स्तर पर हमने किसी भी खतरे की पहचान नहीं की है. अगर स्थिति बदलती है, तो स्थानीय प्रशासन और सरकार से सलाह लेकर फैसले किए जाएंगे. फिलहाल घबराने की वजह से ज्यादा डर फैलाया जा रहा है.
निपाह वायरस से क्या होता है?
निपाह वायरस एक जूनोटिक बीमारी है, जो जानवरों से इंसानों में फैलती है. इंसानों से इंसानों में इसके फैलने का खतरा काफी कम होता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसकी महामारी फैलाने की क्षमता और बीमारी की गंभीरता को देखते हुए इसे प्रायोरिटी पैथोजन की सूची में शामिल किया है. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में समस्या और न्यूरोलॉजिकल बीमारियां हो सकती हैं. इसके शुरुआती लक्षणों में बुखार और सिरदर्द शामिल हैं. गंभीर मामलों में इस वायरस के कारण दिमाग में सूजन भी बढ़ सकती है.
भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 96 रन पर ढेर कर दर्ज की 77 रन से जीत
ADVERTISEMENT










