Oman T20 World Cup 2026 squad Announced: ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. जतिंदर सिंह की कप्तानी में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं. एशिया कप 2025 में खेलने वाली स्क्वॉड से तुलना की जाए तो पांच खिलाड़ियों को बाहर किया गया है. इनमें आमिर कलीम, सूफियान यूसुफ, आर्यन बिष्ट, जिकरिया इस्लाम और मोहम्मद इमरान शामिल हैं. कलीम ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने तूफानी फिफ्टी लगाने के साथ ही दो विकेट लिए थे. ओमान क्रिकेट की तरफ से उन्हें स्क्वॉड में नहीं रखने की वजह नहीं बताई गई. समझा जाता है कि उम्र के चलते उन्हें बाहर किया गया. वे 43 साल के हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT
लुधियाना में जन्मे जतिंदर सिंह एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी ओमान की कप्तानी करेंगे. वसीम अली, जय ओडेड्रा और करण सोनावले की वापसी हुई है. ओमान की स्क्वॉड में शामिल 15 में से 11 खिलाड़ी पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे. यह टीम टूर्नामेंट में ग्रुप बी का हिस्सा है. उसके साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और आयरलैंड है.
ओमान का टी20 वर्ल्ड कप में क्या है शेड्यूल
ओमान की टीम पहला मुकाबला 9 फरवरी को जिम्बाब्वे से कोलंबो में खेलेगी. इसके बाद 12 फरवरी को श्रीलंका, 14 फरवरी को आयरलैंड और 20 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला है. ओमान के तीन मैच कोलंबो में है जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ टक्कर कैंडी में होगी. इससे पहले टीम दो वॉर्म अप मुकाबले खेलेगी जो 3 फरवरी को जिम्बाब्वे और 6 फरवरी को श्रीलंका के साथ है.
ओमान की टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड
जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उपकप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करण सोनावले, फैसल शाह, नदीम खान, सूफियान महमूद, हसनैन अली शाह, शफीक जान, जय ओडेड्रा, जितेन रामानंदी और आशीष ओडेड्रा.
ओमान का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा है प्रदर्शन
ओमान की टीम चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनी है. सबसे पहले 2016 में वह इस टूर्नामेंट में शामिल हुई तब ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी. 16 टीमों में वह 13 नंबर पर रही थी. 2021 में ओमान दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बना. तब भी ग्रुप स्टेज से रवानगी हो गई. 2024 में तीसरी बार यह टीम इस आईसीसी इवेंट में खेली. चार मैच खेले और चारों में हार मिली. अभी तक उसने टी20 वर्ल्ड कप में 10 मैच खेले हैं और इनमें से दो ही जीते हैं.
यह पाकिस्तानी खिलाड़ी साल 2025 में सबसे ज्यादा जीरो पर हुआ आउट, भारतीयों में ये क्रिकेटर रहे आगे
ADVERTISEMENT










