पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन ने बीते दिन इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की और उन्हें T20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी. इस मीटिंग के बाद नकवी ने खुद की ही फजीहत कराई ली. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस मीटिंग की जानकारी दी, मगर उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो गया. जिसके बाद नकवी का मजाक उड़ने लगा.
ADVERTISEMENT
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के रिप्लेसमेंट स्कॉटलैंड के स्क्वॉड का ऐलान
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री मोहम्मद नवाज शरीफ के साथ एक अच्छी मीटिंग हुई. मैंने उन्हें ICC मामले के बारे में बताया और उन्होंने निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों पर विचार करते हुए इसे सुलझाएं. यह तय हुआ कि आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा.
पाकिस्तानी पीएम के नाम में गलती
इसे पोस्ट करते ही नकवी ट्रोल हो गए, क्योंकि पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हैं, जो नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं. नवाज शरीफ़ जून 2013 से जुलाई 2017 तक पाकिस्तान के PM रहे थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने X पर एक पोस्ट शेयर किया और उन्होंने नक़वी को इस गलती के लिए ट्रोल किया.
क्या पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा?
दरअसल बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर नकवी ने कहा था कि पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से हट सकता है और इस बारे में उनकी सरकार फैसला लेगी. पाकिस्तान मीडिया में तो यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ मुकाबला नहीं खेलेगा. कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी. वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2027 भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से खेला जाएगा. पाकिस्तान टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी, मगर इसके बावजूद टूर्नामेंट को लेकर उनकी नौटंकी जारी है.
ADVERTISEMENT










