शुभमन गिल का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पहले से तय था! भारतीय दिग्गज गेंदबाज ने बताया सच

आर अश्विन का कहना है कि शुभमन गिल चोट की वजह से जब साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ आखिरी दो T20I से बाहर हो गए, तब भी यह साफ हो गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया.

वह खराब फॉर्म और चोट से जूझ रहे हैं.

BCCI चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बीते दिन अगले साल फरवरी में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया है. हालांकि टीम ऐलान से पहले किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं थी, मगर टीम टीम सामने आई थी तो हर कोई हैरान रह गया. टी20 उपकप्तान शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया. जबकि इशान किशन को स्कवॉड में चुना गया. गिल को बाहर किए जाने की वजह अगरकर ने कॉम्बिनेशन और उनकी खराब फॉर्म को बताया.

Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कहां देखें एश‍िया कप का फाइनल?

अब भारतीय दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने गिल को बाहर किए जाने के पीछे का पूरा सच बताया. गिल, जो कभी इस फॉर्मेट में फर्स्ट-चॉइस ओपनर और उपकप्तान थे, उनका टीम से बाहर होना सिर्फ़ एक पर्सनल झटका नहीं था. इससे यह साफ संकेत मिला कि सेलेक्टर्स किस दिशा में जाना चाहते हैं.उनकी गैरमौजूदगी से यह पक्का हो गया कि संजू सैमसन टॉप ऑर्डर में वापसी करने वाले हैं, यह एक ऐसा कदम है जिस पर पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट में काफी बहस और मांग हो रही थी.

काफी पहले हो गया था तय

अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें T20I में 22 गेंदों पर 37 रन की आक्रामक पारी से सैमसन ने अपनी दावेदारी को और मजबूत कर दिया था. हालांकि पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना ​​है कि उस पारी का आखिरी फैसले से ज़्यादा लेना-देना नहीं था. अपने YouTube चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि यह फैसला उस मैच से काफी पहले ही पक्का हो चुका था. उनके मुताबिक टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव कुछ समय से साफ दिख रहा था और गिल की जगह सैमसन का सेलेक्शन किसी रिएक्शन के बजाय ज़्यादा एक प्रक्रिया का हिस्सा था.

सैमसन पहले से थे दावेदार

अश्विन ने बताया कि जब गिल चोट की वजह से आखिरी दो T20I से बाहर हो गए तो यह साफ हो गया था.उस पल से उन्हें लगा कि यह साफ था कि सैमसन भारत के वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा होंगे. अपने लंबे इंटरनेशनल अनुभव के आधार पर अश्विन ने इस प्रोसेस को एनालिटिकल के बजाय सीधा-सादा बताया.

लोअर ऑर्डर में बदलाव की जगह

सैमसन के शामिल होने से बाकी टीम भी तय हुई. सेलेक्टर्स ने इसी तरह के स्किल सेट वाले दूसरे विकेटकीपर को चुना और इशान किशन को उनके शानदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी कैंपेन के बाद वापस लाया गया, जहां उन्होंने झारखंड को पहला खिताब दिलाया और बैटिंग में आगे बढ़कर टीम को लीड किया. टॉप ऑर्डर में इस बैलेंस ने टीम मैनेजमेंट को लोअर ऑर्डर में बदलाव करने की जगह दी. जितेश शर्मा की जगह रिंकू सिंह को फिनिशर के तौर पर चुना गया, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया.

ऑस्ट्रेलिया के पास रहेगी एशेज ट्रॉफी, एडिलेड में इंग्लैंड को 82 रन से पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share