टी20 से रिटायर होकर क्या पछता रहे हैं रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप 2026 को लेकर दिया बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप खेलना मैं जरूर मिस करूंगा क्योंकि मैं शुरुआत से ही टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहा हूं. लेकिन इस बार नहीं हूं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टॉस के दौरान रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने कहा कि वो टी20 वर्ल्ड कप मिस करेंगे

रोहित ने कहा कि वर्ल्ड कप न खेलना मैं मिस करूंगा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद रोहित शर्मा ने ये फैसला लिया कि वो अब इस फॉर्मेट से रिटायर हो जाएंगे. उनके साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. कुछ दिन के भीतर टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके लिए ये बेहद अजीब होगा कि इस बार उन्हें घर से टी20 वर्ल्ड कप देखना होगा. जब से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है तब से लेकर अब तक रोहित ने हर एडिशन में हिस्सा लिया है. 

785 दिन बाद इशान किशन की टीम इंडिया में वापसी, जानें क्यों लगी इतनी देर ?

वर्ल्ड कप का माहौल अलग होता है: रोहित

रोहित शर्मा ने कहा कि वो भारत के लिए टी20 खेलना मिस नहीं करते लेकिन वर्ल्ड कप अलग है. वर्ल्ड कप में खेलना वो जरूर मिस करते हैं. रोहित ने कहा कि वो कुछ मैचों में स्टेडियम में होंगे. 

मेरे लिए थोड़ा अजीब होगा: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे लिए ये थोड़ा अजीब होगा. क्योंकि मैं मैच घर से देखूंगा. जब मैंने टी20 खेलना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक मैं हर वर्ल्ड कप का हिस्सा रहा हूं. इसलिए मुझे थोड़ा अलग लग रहा है.  जब मैं टी20 मैचों को देखता हूं तो मुझे ये नहीं लगता कि मैं कुछ मिस कर रहा हूं. लेकिन वर्ल्ड कप को मैं जरूर मिस करूंगा. 

बातचीत करना बेहद जरूरी

रोहित शर्मा ने बताया कि, वर्तमान में जो क्रिकेट चल रहा है उसमें कम्युनिकेशन करना बेहद जरूरी है. रोहित ने यहां ये भी बताया कि, साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन मैं वहां गया और फिर मैंने उन्हें समझाया.  कुछ ऐसा ही साल 2023 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल के साथ भी हुआ था.

रोहित ने बताया कि, सिराज साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में मैंने उनसे बात की थी. चहल भी 2023 वर्ल्ड कप में नहीं थे. कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है. ऐसे में मुझे लगता है कि आपकी खिलाड़ियों से अच्छी बातचीत रहनी चाहिए. आपको हर किसी को टीम में नहीं खिला सकते.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share