Ishan Kishan Returns: टीम इंडिया में ऋषभ पंत के बाद कभी तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतर विकल्प के तौर पर इशान किशन को माना जाता था. लेकिन साल 2023 के अंत और 2024 की शुरुआत के बाद उनका नाम अचानक टीम से गायब हो गया और उन्हें वापसी करने में करीब दो साल लग गए. ऐसे में आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से वापसी करने वाले इशान किशन आखिर दो साल तक भारतीय क्रिकेट से दूर क्यों रहे.
इशान किशन के साथ क्या पंगा हुआ?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कोच राहुल द्रविड़ इशान किशन की जगह जितेश शर्मा को मौके दे रहे थे. इशान किशन तीनों मैचों में बेंच पर बैठे रहे. इसके बाद, टेस्ट टीम में शामिल होने के बावजूद उन्होंने अपना नाम वापस लेकर घर लौटने का फैसला किया. उनकी इस हरकत से बीसीसीआई काफी नाराज़ हुआ और कोच द्रविड़ भी उनसे नाखुश थे. इसके चलते इशान किशन को न सिर्फ टीम इंडिया से बाहर किया गया, बल्कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया गया.
इशान किशन ने कैसे की वापसी?
साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद इशान किशन पर यह आरोप भी लगे कि वह भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलने से दूरी बना रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2024 सीजन से पहले वह साउथ अफ्रीका से लौटकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ अभ्यास करते नजर आए थे.
इशान ने हार नहीं मानी और आईपीएल के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा. उनकी कप्तानी में झारखंड ने इस सीजन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब जीता. वहीं, इस टूर्नामेंट में इशान किशन ने सबसे ज्यादा 517 रन बनाए, वह भी 57.44 की शानदार औसत से.

