रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना सबसे बड़ी गलती, पूर्व क्रिकेटर कैफ ने क्यों कहा ऐसा ?

रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना सबसे बड़ी गलती, पूर्व क्रिकेटर कैफ ने क्यों कहा ऐसा ?
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत का कमजोर प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक वनडे और टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सकी है. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक तीन वनडे सीरीज खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ एक सीरीज ही जीत सकी है, जबकि दो में उसे हार झेलनी पड़ी है. रोहित शर्मा के जाने के बाद गिल की कप्तानी में सबसे पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेली, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद घर में न्यूजीलैंड से भी हार मिली, जिस पर पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि रोहित शर्मा को कप्तानी से नहीं हटाना चाहिए था.

रोहित शर्मा की कप्तानी में कई बार हम 2-0 से आगे होते थे और आखिरी मैच में नए खिलाड़ियों को आज़माते थे. हम कभी सीरीज नहीं हारे और बाइलेटरल मुकाबलों को इतना गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में एक सॉलिड टीम बनाई. लेकिन रोहित से आगे बढ़ना एक गलत कदम था और इसकी वजह से हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार झेलनी पड़ी.

कैफ ने आगे कहा,

शुभमन गिल अभी टी20 टीम में नहीं हैं और यह उनकी गलती नहीं है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उन पर बहुत ज्यादा लोड था. वह इस दबाव को झेलने के लिए तैयार नहीं थे. इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया. अब वह दबाव में हैं और इसका असर उनकी बल्लेबाज़ी पर भी दिख रहा है. पहले वह अक्सर अर्धशतक को शतक में बदलते थे.

T20 World Cup: पाकिस्तान का ड्रामा, बांग्लादेश के सपोर्ट में ICC को लिखा लेटर

गिल कितने वनडे खेल चुके हैं ?


शुभमन गिल की बात करें तो एशिया कप 2025 के बाद उन्हें टी20 क्रिकेट में लगातार मौके दिए गए, लेकिन 15 पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. इसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर कर दिया गया. शुभमन गिल अब सीधे आईपीएल 2026 सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे.
गिल ने भारत के लिए अब तक 61 वनडे मैचों में 2953 रन और 36 टी20 मैचों में 869 रन बनाए हैं. 

कुलदीप बाहर, नंबर 3 पर इशान,पहले टी20 मैच में कैसी हो सकती है भारत की Playing 11