पाकिस्तान ने नया ड्रामा शुरू कर दिया है. ICC 21 जनवरी को T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के खेलने पर आखिरी फैसला लेगा और इससे ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को एक लेटर लिखा है, जिसमें उसने बांग्लोदश का सपोर्ट किया. पाकिस्तान ने अपने लेटर में कहा कि वो BCB के फैसले का समर्थन करता है कि पड़ोसी देश में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलना चाहिए. क्रिकइंफो के अनुसार PCB ने इस लेटर की कॉपी ICC बोर्ड के सदस्यों को भी भेजी है.
अपनी बात पर अड़े बांग्लोदश और आईसीसी
ICC इस पर कायम है और उसने पिछले हफ़्ते बातचीत के दौरान BCB को भी यही बात बताई थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने से मना कर दिया है. वह भारत से बाहर अपने वर्ल्ड कप चाहता है. ICC और BCB ने इस मुद्दे पर कई बार मीटिंग की है, लेकिन दोनों ही अपनी बात पर अड़े हुए हैं. ICC का कहना है कि मैच प्लान के मुताबिक होने चाहिए और BCB का कहना है कि वह अपनी टीम को भारत नहीं भेज सकता.
21 जनवरी डेडलाइन
आईसीसी ने 21 जनवरी को फैसले के लिए डेडलाइन तय की गई थी. आईसीसी और बीसीबी के बीच चल रहे इस मुद्दे के बीच पाकिस्तान भी जबरदस्ती कूद पड़ा. बीते दिनों ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थी कि PCB ने बांग्लादेश के मैच पाकिस्तान में करवाने का ऑफर दिया था और इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि PCB इस बात पर विचार कर रहा था कि बांग्लादेश के साथ क्या होता है, उसके आधार पर पाकिस्तान के वर्ल्ड कप खेलने पर फैसला लिया जाएगा.

