संजू सैमसन का हो गया खेल खत्म, 14 महीनों और 15 पारियों में बस एक फिफ्टी, T20I वर्ल्ड कप में बैठेंगे बाहर!

संजू सैमसन भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के अभी तक के चारों मैचों में नाकाम रहे हैं. वे 10 की औसत से केवल 40 रन बना पाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इस फॉर्म ने टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन नवंबर 2024 के बाद से केवल एक टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी बना सके हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

संजू सैमसन नवंबर 2024 के बाद से केवल एक T20I फिफ्टी बना सके हैं.

संजू सैमसन पिछली 15 T20I पारियों में से छह बार दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए.

संजू सैमसन की फॉर्म भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चिंताजनक है. यह बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चारों मैच में नाकाम रहा है. संजू सैमसन इस सीरीज में अपनी पसंदीदा ओपनिंग पॉजीशन में खेल रहे हैं. लेकिन चार पारियों में 40 रन बना सके हैं जो 10 की औसत व 142.85 की स्ट्राइक रेट से आए हैं. 24 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है. सैमसन के ये आंकड़े टी20 वर्ल्ड कप से पहले डराने वाले हैं.

T20 World Cup 2024 में जो था पाकिस्तान को हराने का हीरो वह मैच फिक्सिंग में फंसा

संजू साल 2024 के दूसरे हाफ में तीन शतक लगाने के बाद से ही रनों के लिए जूझ रहे हैं. हालांकि इस बीच में वे कई बार मिडिल ऑर्डर में खेले थे. इसके बाद भी जिस तरह से उनके रनों में कमी आई है उससे इस बल्लेबाज की प्लेइंग इलेवन में जगह पर सवाल उठने लगे हैं. नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका दौरे पर शतक लगाने के बाद से उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और इनमें से 15 में बल्लेबाजी आई है. इन पारियों में केवल एक बार वे अर्धशतक लगा सके हैं. यह पारी एशिया कप 2025 में ओमान के सामने थी.

सैमसन ने एशिया कप में लगाई थी आखिरी फिफ्टी

 

सैमसन नवंबर 2024 के बाद से 14 महीनों और 15 पारियों में टी20 इंटरनेशनल में छह बार दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. ओमान के खिलाफ 56 रन की पारी के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर 39 रन रहा जो एशिया कप में ही श्रीलंका के खिलाफ था. दिलचस्प बात है कि पिछली 15 पारियों में जो उनके दो सर्वोच्च स्कोर रहे हैं वे दोनों ही धीमी गति से बने हैं. ये दोनों पारियां उन्होंने नंबर तीन व पांच पर आकर खेली हैं.

सैमसन ने जुलाई 2024 के बाद पहली बार नहीं ली स्ट्राइक

 

सैमसन अभी आत्मविश्वास के मोर्चे पर भी जूझ रहे हैं. यही वजह रही कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टी20 में जब बैटिंग को उतरे तो स्ट्राइक लेने की जगह उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर जाने का फैसला किया. उनकी जगह अभिषेक शर्मा ने स्ट्राइक ली और वे पहली गेंद पर ही आउट हो गए. सैमसन ने अभी तक 22 बार भारत के लिए टी20 में ओपनिंग की है और 18 बार पहली गेंद का सामना किया. विशाखापत्तनम टी20 से पहले वे आखिरी बार स्ट्राइक की जगह नॉन स्ट्राइक पर जुलाई 2024 में गए थे.

सैमसन की खराब फॉर्म ने उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल कर दिया. अभिषेक के साथ इशान किशन ओपनर बन सकते हैं. उन्होंने वापसी के बाद से कमाल का खेल दिखाया है. फिर तिलक वर्मा की वापसी होने पर संजू को बैठना पड़ सकता है.

न तो इज्जत मिल रही थी और न किसी का साथ, युवराज सिंह ने जाहिर किया दिल का दर्द

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share