T20 World Cup से पहले सैमसन-इशान के डराने वाले आंकड़े आए सामने, टीम इंडिया को भारी पड़ेगा विकेटकीपर बल्लेबाज!

संजू सैमसन और इशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया है. लेकिन इन दोनों के पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल में आंकड़े कमजोर रहे हैं हालांकि हालिया फॉर्म अच्छी रही है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

संजू सैमसन, इशान किशन. (Photo: Getty)

Story Highlights:

संजू सैमसन टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ओपनर के तौर पर खेल सकते हैं.

जितेश शर्मा को बाहर कर भारतीय टीम में इशान किशन को जगह दी गई.

इशान किशन को 2023 के बाद फिर से भारतीय टी20 टीम में चुना गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन और इशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज चुने गए. लेकिन इन दोनों का ही टी20 इंटरनेशनल के पिछले मैचों में प्रदर्शन कमजोर रहा है. सैमसन और किशन के भारत के लिए खेले आखिरी 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों को देखा जाए तो इनकी स्ट्राइक रेट और रन बनाने की औसत दोनों ही खराब रही है. हालांकि दोनों की हालिया फॉर्म अच्छी रही है. इशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाए हैं तो सैमसन भी ओपनर के तौर पर खेलते हुए रंग में दिखे हैं.

भारत का साल 2025 में कैसा रहा प्रदर्शन, टेस्ट, ODI-T20I में क्या रहा रिकॉर्ड

संजू ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए जिन आखिरी 10 टी20 इंटरनेशनल मैचेज में कीपर के रूप में खेलते हुए बैटिंग की उनमें उन्होंने 28.50 की औसत व 129.54 की स्ट्राइक रेट से 171 रन हैं. इस दौरान एक बार अर्धशतक बना पाए हैं और इसमें उनका स्कोर 56 रन रहा. वे इस दरमियान 10 में से नौ पारियों में आउट हो गए. इस दौरान चार बार तो वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. यहां यह बताना भी जरूरी है कि इन पारियों में से अधिकांश में वे ओपनर से इतर भूमिका में खेले. कभी नंबर तीन तो कभी फिनिशर के रूप में. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज में उन्होंने ओपनिंग ही की थी और इनमें वे फेल रहे थे.

संजू सैमसन T20I में ओपनर के रूप में सुपरहिट

 

सैमसन का भारत की टी20 टीम में ओपनर के रूप में कमाल का रिकॉर्ड है. इस भूमिका में उन्होंने 18 मैच खेले जिनमें 560 रन बनाए. इस दौरान 35 के आसपास की औसत रही है तो 160 से ऊपर की स्ट्राइक रेट. भारत के लिए उन्होंने 36 मैच बतौर कीपर खेले हैं और इनमें 28.57 की औसत व 154.14 की स्ट्राइक रेट से 743 रन बनाए. संजू ने टी20 इंटरनेशनल में अभी तक कुल 52 मैच खेले हैं जिनमें 25.80 की औसत व 148.06 की स्ट्राइक रेट से 1032 रन बनाए हैं.

इशान किशन का आखिरी 10 T20I में कैसा है रिकॉर्ड

 

वहीं इशान ने भारतीय टीम से ड्रॉप होने से पहले जो 10 टी20 मुकाबले खेले, उनमें 17 की औसत व 109.67 की साधारण स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए थे. उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे जिसमें 58 रन सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस सीरीज में वे तीन मैच खेले जिनमें से दो में अर्धशतक बनाए थे. इनसे पहले उनकी आखिरी टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी जून 2022 में आई थी.

किशन ने भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले बतौर कीपर खेले हैं. इनमें उनकी औसत 24.60 और स्ट्राइक रेट 121 की रही है. इस भूमिका में उन्होंने तीन अर्धशतकों से कुल 369 रन बनाए. इशान के नाम कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हैं जिनमें 25.67 की औसत व 124.37 की स्ट्राइक रेट से 796 रन हैं.

शुभमन गिल T20 World Cup स्क्वॉड से बाहर होने के बाद इस टीम का बने हिस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share