Indian Team 2025 Report Card: टीम इंडिया किस फॉर्मेट में रही हिट तो कहां हुई फ्लॉप, खुल गई सारी सच्चाई

Indian Team 2025 Report Card: टीम इंडिया किस फॉर्मेट में रही हिट तो कहां हुई फ्लॉप, खुल गई सारी सच्चाई
भारत टी20 इंटरनेशनल में नंबर एक टीम है. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत ने साल 2025 में तीन टेस्ट सीरीज खेली और केवल एक ही जीती.

भारतीय टीम ने साल 2025 में केवल तीन ही टी20 मुकाबले गंवाए.

भारत के चार मुकाबले साल 2025 में बेनतीजा/ड्रॉ रहे.

Team India’s 2025 Performance: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का साल 2025 में अभियान पूरा हो चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब उसे इस साल कोई मैच नहीं खेलना. अब टीम इंडिया की अगली सीरीज साल 2026 में न्यूजीलैंड के साथ है. भारतीय टीम ने साल 2025 में टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कुल 46 मुकाबले खेले और इनमें से 32 जीते तो 10 में हार मिली. भारत की जीत प्रतिशत 70 के करीब रही. भारत का यह रिकॉर्ड शानदार लगता है लेकिन अगर टेस्ट में बेहतर खेल दिखाया जाता तो ये आंकड़े और भी गजब के होते. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल , ऋषभ पंत ने अलग-अलग फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी साल 2025 में की.

टीम इंडिया का साल 2025 में सबसे खराब प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में ही रहा. वहीं वनडे में कमाल का खेल रहा तो टी20 इंटरनेशनल में भारत का रिकॉर्ड अनुपम, अद्भुत, लाजवाब रहा. भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 के 12 महीनों के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे) और एशिया कप (टी20) के रूप में जो मल्टी टीम इवेंट भी जीते. इनके जरिए उसने जहां लगातार दूसरे साल आईसीसी ट्रॉफी जीती तो एशिया में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा. क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट में हालांकि भारतीय टीम को काम करना होगा. अक्टूबर 2024 से इस फॉर्मेट में फिसलन शुरू हुई थी जो साल 2025 में भी जारी रही.

टीम इंडिया का साल 2025 में टेस्ट में रिकॉर्ड कैसा रहा?

 

खिलाफ मैच जीत हार बेनतीजा
इंग्लैंड 3 3 0 -
चैंपियंस ट्रॉफी 5 5 0 -
ऑस्ट्रेलिया 3 1 2 -
साउथ अफ्रीका 3 2 2 -
कुल 14 11 3 -

टीम इंडिया का साल 2025 में T20I में रिकॉर्ड कैसा रहा?

 

T20I Supremacy: टी20 इंटरनेशनल में पिछले कुछ सालों से जारी टीम इंडिया का जबरदस्त खेल 2025 में भी जारी रहा. सूर्यकुमार यादव खुद भले ही रनों से जूझते रहे लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सफलता के नए शिखर छुए. इस फॉर्मेट में भारत ने 22 मैच खेले थे और 16 जीते. केवल तीन मुकाबलों में हार मिली तो तीन मैच रद्द हो गए. इस दौरान टीम इंडिया ने एशिया कप जीता जहां उसने लगातार सात मुकाबले जीते. इनमें से तीन पाकिस्तान के सामने थे. इस सफलता के अलाव भारत ने इंग्लैंड को 4-1, ऑस्ट्रेलिया 2-1 व साउथ अफ्रीका को 3-1 से पीटा.

खिलाफ मैच जीत हार बेनतीजा
इंग्लैंड 5 4 1 -
एशिया कप 7 7 0 -
ऑस्ट्रेलिया 5 2 1 2
साउथ अफ्रीका 5 3 1 1
कुल 22 16 3 3

Cricketer Weddings & Engagements 2025: स्मृति मांधना की शादी टूटी तो कुलदीप और रिंकू ने चुना अपना-अपना लाइफ पार्टनर, जानें साल 2025 में किन क्रिकेटर्स ने की सगाई और शादी

AUS vs ENG: शराब, समंदर किनारा और शर्मनाक हार, इंग्लैंड 11 दिन में एशेज हारा तो खुली अंदर की कहानी