आईसीसी ने आखिरकार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और टी20 वर्ल्ड कप विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. आईसीसी ने कई दिनों से छाए हुए इस मुद्दे पर अब फुल स्टॉप लगा दिया है. आईसीसी ने ये ऐलान किया कि उन्होंने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के साथ रिप्लेस कर दिया है. शनिवार को आईसीसी ने साफ कर दिया कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.
ADVERTISEMENT
टी20 वर्ल्ड कप विवाद पर बांग्लादेश के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को किया रिप्लेस
बता दें कि स्कॉटलैंड ने यहां बांग्लादेश को रिप्लेस किया है. स्कॉटलैंड की टीम यहां ग्रुप सी में शामिल होगी जिसमें पहले से ही इंग्लैंड, नेपाल और वेस्ट इंडीज की टीमें हैं.
स्कॉटलैंड की वर्ल्ड कप में एंट्री
आईसीसी ने ये ऐलान ऐसे वक्त में किया है जब बांग्लादेश की टीम ने ये साफ कर दिया था कि वो भारत नहीं आ सकते क्योंकि वहां सिक्योरिटी का खतरा है. आईसीसी ने बार बार बांग्लादेश को जानकारी दी और उन्हें ये विश्वास दिलाया कि भारत में उन्हें कोई खतरा नहीं है. लेकिन अंत तक नहीं मानने के बाद आईसीसी ने उन्हें रिप्लेस करने का फैसला किया.
आईसीसी ने क्या कहा
आईसीसी ने कहा कि टूर्नामेंट की तारीख करीब थी. ऐसे में हम बांग्लादेश की रिक्वेस्ट को नहीं मान सकते थे और न ही पूरा कर सकते थे. आईसीसी ने इस दौरान बीसीबी की जो भी दिक्कतें थीं उनपर गौर किया. लेकिन इसके बावजूद भी काम नहीं बन पाया. आईसीसी और बीसीबी के बीच ये मामला करीब तीन हफ्ते तक चला. इस दौरान बातचीत हुई, मीटिंग हुई और वीडियो कॉन्फ्रेंस भी हुए.
आईसीसी ने आगे कहा कि, बीसीबी ने हमें जो भी कहा था, हमने उसकी जांच की और पाया कि अंदरुनी और बाहरी तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट को भारत में कोई खतरा नहीं है. वहीं हमने उन्हें अपने प्लान्स भी बताए थे जिसमें सिक्योरिटी प्रोटोकॉल शामिल था. इसके अलावा हमने उन्हें ये भी साफ किया था कि भारत में उनकी टीम, ऑफिशियल्स और सपोर्टर्स को कोई खतरा नही था. अंत में हमने यही फैसला लिया कि हम अपना शेड्यूल नहीं बदल सकते.
बुधवार को हुए मीटिंग में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को हमने 24 घंटे का समय दिया जिसमें हमने उन्हें साफ कहा था कि अगर वो आना चाहें तो ठीक वरना हम इसके आगे डेडलाइन नहीं बढ़ा सकते.
बता दें कि स्कॉटलैंड की टीम अगली सर्वोच्च रैंक वाली टी20 टीम है जो टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन से चूक गई थी. फिलहाल टीम 14वें पायदान पर है और इस दौरान वो नामीबिया, यूएई, नेपाल, अमेरिका, कनाडा, ओमान, ईटली से आगे है.
पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप छोड़ने की गीदड़भभकी, ICC को दी चुनौती, जानिए क्या कहा
ADVERTISEMENT










