पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप छोड़ने की गीदड़भभकी, ICC को दी चुनौती, जानिए क्या कहा

पाकिस्तान की T20 वर्ल्ड कप छोड़ने की गीदड़भभकी, ICC को दी चुनौती, जानिए क्या कहा
Mohsin Naqvi in this frame

Story Highlights:

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश को बाहर कर स्कॉटलैंड को शामिल किया.

बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का बहाना करते हुए भारत में टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच खेलने से मना किया था.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उसकी तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के फैसले के बाद कहा गया कि अगर उनकी सरकार ने मना किया तो वह भी इस टूर्नामेंट में अपनी टीम नहीं भेजेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 24 जनवरी को पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया. आईसीसी ने भारत में खेलने से इनकार करने पर अड़े रहने पर बांग्लादेश को फरवरी-मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया. उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया. 

नकवी ने मीडिया से बात करते हुए आईसीसी के फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है. मैंने आईसीसी की बोर्ड मीटिंग के दौरान भी कहा था कि आप डबल स्टैंडर्ड नहीं कर सकते हैं. एक मुल्क के लिए आप अलग फैसला ले रहे हैं और दूसरे के लिए अलग. बांग्लादेश को हर सूरत में वर्ल्ड कप खेलना चाहिए. वो एक बड़ा हिस्सेदार है. एक मुल्क किसी को डिक्टेट नहीं कर सकता. बांग्लादेश के साथ ज्यादती नहीं होनी चाहिए.'

पाकिस्तान ने कहा- हमारे पास कई प्लान हैं

 

नकवी से जब पूछा गया कि क्या बांग्लादेश को भी हाइब्रिड मॉडल तहत खिलाना चाहिए था तो उन्होंने जवाब दिया, 'अगर पाकिस्तान के साथ इंडिया के साथ आपने फेवर किया वहीं बांग्लादेश के साथ करें. अगर इस तरह का बर्ताव जारी रहता तो पाकिस्तान निश्चित रूप से फैसला लेगा. एक बार फैसला सामने आने दीजिए. हमारे पास प्लान ए, बी, सी, डी है. आप बेफिक्र रहें.'

बांग्लादेश के वेन्यू बदलने को लेकर जब आईसीसी मीटिंग में वोटिंग हुई थी तब पीसीबी ने बांग्लादेशी बोर्ड के समर्थन में वोट किया था. बाकी सबने इसका विरोध किया था. 

काव्या मारन की टीम का चमत्कार, लगातार चौथी बार SA20 फाइनल में बनाई जगह