शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है तिलक वर्मा का रिप्लेसमेंट, जानें कौन है ये धुरंधर ?

Tilak Varma Replacement : भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा इंजरी के कारण पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

तिलक वर्मा

Story Highlights:

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 21 जनवरी से शुरू

तिलक वर्मा इंजरी के चलते पहले तीन टी20 मैचों से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होना है. इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा इंजर्ड होकर पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह कौन खेलेगा, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है और रेस में सबसे आगे शुभमन गिल का नाम चल रहा है. हालांकि गिल के अलावा एक और खिलाड़ी भी है, जो मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा की जगह ले सकता है.

तिलक वर्मा को क्या हुआ ?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में तिलक वर्मा जब हैदराबाद की टीम से खेल रहे थे, तो बंगाल के खिलाफ मैच के अगले दिन उनके पेट में तेज दर्द उठा. इसके बाद तिलक को अस्पताल ले जाया गया और 7 जनवरी को राजकोट में पेट की समस्या के चलते सर्जरी करानी पड़ी. गुरुवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और शुक्रवार को वह हैदराबाद वापस लौट जाएंगे. अब तिलक की जगह पहले टी20 मैच में कौन खेलेगा, इसको लेकर बीसीसीआई ने अभी तक किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है.

शुभमन गिल भी रेस में शामिल

शुभमन गिल को बीते साल 2025 में एशिया कप से लेकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज तक लगातार मौके दिए गए थे. गिल ने 14 मैचों तक लगातार टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की, लेकिन एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके. इसके चलते गिल को टी20 टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया, जबकि वह उपकप्तान भी थे. अब तिलक वर्मा के चोटिल होने के बाद उन्हें फिर से शामिल किया जा सकता है. गिल ने 15 टी20 मैचों में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सिर्फ 24.60 की औसत से 291 रन बनाए, जिसमें 47 रन की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रही.

गिल के अलावा कौन सा खिलाड़ी शामिल ?

गिल के अलावा टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में जगह बनाने की रेस में श्रेयस अय्यर भी एक बड़ा नाम हो सकते हैं. वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान और मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए पिछला टी20 मैच साल 2023 में खेला था. अब उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आजमाया जा सकता है. अय्यर अब तक 51 टी20 मैचों में 1104 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

तिलक वर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक क्या हो जाएंगे फिट? कोच ने दी बड़ी अपडेट

एशेज में हार से इंग्लैंड के कोचको बताया 'जुआरी', पूर्व दिग्गज का फूटा गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share