तिलक वर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक क्या हो जाएंगे फिट? अब कोच ने दी बड़ी अपडेट

तिलक वर्मा भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक क्या हो जाएंगे फिट? अब कोच ने दी बड़ी अपडेट
ट्रेनिंग के दौरान तिलक वर्मा

Story Highlights:

Tilak Varma : तिलक वर्मा की सफल हुई सर्जरी

Tilak Varma : तिलक वर्मा के कोच ने दी अपडेट

Tilak Varma : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा. भारत के लिए पहले तीन टी20 मैचों से तिलक वर्मा बाहर हो चुके हैं, जबकि अगले महीने फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस बीच तिलक वर्मा की घरेलू क्रिकेट टीम के कोच रवि तेजा ने उनकी सर्जरी और इंजरी को लेकर अपडेट देते हुए साफ कर दिया है कि वह कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

तिलक वर्मा को लेकर कोच ने क्या कहा?

तिलक वर्मा की इंजरी और सर्जरी को लेकर हैदराबाद के कोच रवि तेजा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा,

राजकोट में उनकी एक बहुत छोटी सर्जरी हुई थी और इसके बाद कुछ भी गंभीर या चिंताजनक नहीं है. वह तीन से चार दिन में पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. तिलक अभी टीम के साथ हैं और वह वापस हैदराबाद आ जाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ही फिट हो जाएंगे. उन्हें ठीक होने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा.

तिलक वर्मा मैदान में कब नजर आ सकते हैं?

तिलक वर्मा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे थे. विजय हजारे ट्रॉफी खेलते दौरान पेट में समस्या आने के बाद उनकी सर्जरी हुई और अब वह जल्द ही रिकवरी शुरू करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. सीरीज का तीसरा मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा और इसके बाद 21 जनवरी को चौथा टी20 मुकाबला होगा. ऐसे में उम्मीद है कि चौथे टी20 तक तिलक वर्मा फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वह सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक हर हाल में फिट होकर टीम से जुड़ सकते हैं.

ये भी पढे :-