तिलक वर्मा पर सबसे बड़ी अपडेट, पेट में दिक्कत के चलते इतने मैचों से हुए बाहर

तिलक वर्मा पर सबसे बड़ी अपडेट, पेट में दिक्कत के चलते इतने मैचों से हुए बाहर
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते तिलक वर्मा (photo: getty)

Story Highlights:

तिलक वर्मा तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं

बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है

भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को तगड़ा झटका लगा है. पेट में दिक्कत के चलते बुधवार को राजकोट में उनकी सर्जरी हुई, और अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बड़े हिस्से से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने गुरुवार शाम को बताया कि सीरीज के पहले तीन मैचों में तिलक नहीं खेल पाएंगे. सीरीज 23 जनवरी से शुरू होने वाली है. फिलहाल किसी रिप्लेसमेंट का नाम नहीं बताया गया है.

सर्जरी विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के बंगाल के खिलाफ मैच के ठीक एक दिन बाद हुई. खबरों के मुताबिक ये टेस्टिकुलर टॉर्शन की इमरजेंसी सर्जरी थी, लेकिन चोट मैच के दौरान नहीं लगी. बाद में दर्द हुआ, जांच कराई गई और फिर ऑपरेशन करना पड़ा. बयान में आगे कहा गया कि लक्षण पूरी तरह ठीक होने और घाव भर जाने के बाद तिलक फिजिकल ट्रेनिंग शुरू करेंगे और धीरे-धीरे बैटिंग-बॉलिंग प्रैक्टिस में लौटेंगे. न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी दो मैचों में वो खेल पाएंगे या नहीं, ये उनकी रिकवरी पर निर्भर करेगा.

धांसू फॉर्म में हैं तिलक

ये भारतीय टीम के लिए चिंता की बात है, क्योंकि तिलक टी20 टीम के अहम प्लेयर हैं और टी20 वर्ल्ड कप महज एक महीने से भी कम दूर है. भारत अपना टाइटल डिफेंड 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ मैच से शुरू करेगा. 2025 में तिलक ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार खेला और 567 रन बनाए, एवरेज रहा 47.25. सबसे यादगार पारी एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ थी, जहां 150 रनों के टारगेट को चेज करते हुए नाबाद 69 रन बनाकर भारत को खिताब जिताया. कुल 40 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1183 रन हैं, एवरेज 49.29 और स्ट्राइक रेट 144.09. दो शतक और छह अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली पर उठाया सवाल तो भाई विकास का फूटा गुस्सा