अभिषेक, इशान या सैमसन नहीं ये खिलाड़ी भारत के लिए बनाएगा टी20 WC में सबसे ज्यादा रन, रैना ने दिया जवाब

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि वो सूर्यकुमार यादव ही हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. इस दौरान अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का भी नाम सामने आया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप के दौरान अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

सूर्य को लेकर एक्स क्रिकेटर्स ने बड़ा बयान दिया

सभी का मानना है कि सूर्य टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 20 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. ये मेगा इवेंट भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा.  भारत के कुल 5 मैदान और श्रीलंका के तीन मैदानों पर मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन है, इस दौरान अभी से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन सा वो बैटर होगा जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाएगा. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ, अनिल कुंबले, संजय बांगर और चेतेश्वर पुजारा ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टॉप स्कोरर का नाम बताया है.

टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह तो धाकड़ बैटर ने दी रिटायरमेंट की धमकी

टी20 वर्ल्ड कप में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

रैना, पठान और उथप्पा के अनुसार भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बनेंगे. रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि, टीम इंडिया के कप्तान, वर्ल्ड कप कप्तान सूर्यकुमार यादव ही सबसे ज्यादा रन बनाएंगे.

पठान ने भी लिया सूर्य का नाम

वहीं साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी इरफान पठान ने भी कहा कि, सूर्यकुमार यादव ही टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. लेकिन कैफ और बांगर के अनुसार मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा टॉप स्कोरर साबित होंगे. वहीं कुंबले और पुजारा ने कहा कि टी20 वर्ल्ड नंबर 1 बैटर अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाएंगे. 

अभिषेक साल 2025 में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. इस बैटर ने अब तक साल 2026 तीन मैचों में दो फिफ्टी लगा दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में नागपुर में लेफ्ट हैंडेड बैटर ने 35 गेंदों पर 84 रन ठोके थे. वहीं तीसरे टी20 मुकाबले में इस बैटर ने 20 गेंदों पर 68 रन ठोके थे. दूसरी ओर सूर्य टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ ये खिलाड़ी भी धांसू फॉर्म में है. सूर्य ने पहले टी20 में 22 गेंदों पर 32 रन और फिर अगले दो मैचों में 82 और 57 रन बनाए.

'मुझे गालियां दी गई', बांग्लादेश के बाहर होने के बाद के पूर्व पाक कोच का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share