बांग्लादेश के बिना भारत में होगा अब टी20 वर्ल्ड कप 2026, नहीं झुकी ICC, स्कॉटलैंड की खुली किस्मत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब बांग्लादेश के बिना खेला जाएगा. बांग्लादेश की सरकार ने बीसीबी को मना कर दिया कि वो किसी भी हाल में अपनी टीम को भारत नहीं भेजेंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (photo: getty)

Story Highlights:

बांग्लादेश भारत नहीं आएगा

आईसीसी के सामने बांग्लादेश को झुकना पड़ा है

बांग्लादेश सरकार ने भारत आने से मना कर दिया है. आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को 24 घंटे का समय दिया था. इसके बाद बीसीबी और सरकार के बीच बातचीत हुई. इसमें ये फैसला लिया गया कि बांग्लादेश भारत नहीं जाएगा. यानी की अब आईसीसी के सामने बांग्लादेश को झुकना पड़ा है. आईसीसी ने बांग्लादेश को सिक्योरिटी देने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद भी बोर्ड और सरकार नहीं मानी जिसके बाद ये फैसला ले लिया गया है कि अब बांग्लादेश के बिना ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा. बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि, आईसीसी ने उनके साथ सही नहीं किया. 

शुभमन गिल डोमेस्टिक क्रिकेट में हुए बुरी तरह फ्लॉप, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

नहीं झुकी ICC

बांग्लादेश सरकार ने शुरुआत से ही आईसीसी के सामने ये डिमांड रखी थी कि वो किसी भी हाल में भारत में नहीं खेलेंगे क्योंकि भारत में वो सुरक्षित नहीं हैं. बांग्लादेश ने यहां साफ कहा था कि वो अपने मैच श्रीलंका में खेलना चाहते हैं. लेकिन आईसीसी ने इसे नहीं माना और बांग्लादेश से साफ कह दिया कि उन्हें भारत में ही खेलना होगा. इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश को 24-48 घंटे का समय दिया था. इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने कहा था कि वो सरकार से बातचीत करेंगे. लेकिन इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में आईसीसी ने साफ कह दिया कि वो बांग्लादेश के बिना ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद क्या बोले आसिफ नजरूल

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा कि, आईसीसी ने हमारे साथ इंसाफ नहीं किया है. ये मुद्दा क्रिकेट से परे है. हम किसी भी हाल में नहीं झुकेंगे. सभी को ये समझना होगा कि बांग्लादेश अब वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा. हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को किसी भी हाल में दांव पर नहीं लगा सकते. 

बता दें कि गुरुवार दोपहर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, खिलाड़ी और सरकार के बीच मीटिंग हुई. लेकिन इस मीटिंग में यही फैसला लिया कि बांग्लादेश की टीम भारत नहीं आएगी. बता दें कि वर्ल्ड कप किसी भी टीम के लिए मिस करना बेहद बड़ा नुकसान है. 

बांग्लादेश का टूटा सपना

मीटिंग में ICC ने बांग्लादेश को एक ऑप्शन दिया था. आईसीसी ने कहा कि उन्हें भारत में आकर खेलना होगा, नहीं तो उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया जाएगा. इसके बावजूद बांग्लादेश अपने फैसले पर अड़ा रहा. इस पूरे मामले में सिर्फ पाकिस्तान ने बांग्लादेश का साथ दिया. ऐसे में ICC ने अपने मेंबर देशों के साथ वोटिंग की. वोटिंग इस बात पर थी कि वे बांग्लादेश की बात का सपोर्ट करते हैं या नहीं. इस वोटिंग में बांग्लादेश की बात के फेवर में सिर्फ दो वोट पड़े और उसके खिलाफ 14 वोट पड़े. इसके बाद ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वे सरकार से बात करें कि वे खेलने आएंगे या नहीं. जवाब में बांग्लादेश ने कहा कि वे खेलने नहीं आएंगे. और इसी के साथ बांग्लादेश का क्रिकेट वर्ल्ड कप का सपना टूट गया.

स्कॉटलैंड की एंट्री तय

बता दें कि अब आईसीसी स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह रिप्लेस करने के लिए तैयार है. यानी की जिस ग्रुप में बांग्लादेश की टीम थी, उस जगह पर अब स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी. इस बीच पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश का साथ दिया था. पाकिस्तान ने कहा था कि अगर बांग्लादेश बाहर होता है तो हम भी बाहर हो जाएंगे. ऐसे में अब देखना होगा कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर क्या करता है और उसका अगला कदम क्या होता है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share