टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड का ऐलान शुरू हो चुका है. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारत ने पिछले दिनों स्क्वॉड की घोषणा की थी. जल्द ही बाकी टीमों से भी पर्दा उठ जाएगा. लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं जो बड़े खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से परेशान है. वहीं कुछ टीमों के बड़े नाम फॉर्म में गिरावट का सामना कर रहे हैं. इस वजह से सेलेक्शन को लेकर असमंजस है.
ADVERTISEMENT
इस भारतीय ने 2 साल से नहीं खेला वनडे मैच, न्यूजीलैंड सीरीज से भी रहेगा बाहर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें से छह टीमें ऐसी हैं जिनके बड़े नामों के खेलने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया से लेकर पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड वे टीमें हैं. बताया जाता है कि 2 जनवरी टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वॉड के ऐलान की आखिरी तारीख है. इससे पहले जान लेते हैं कि कौनसी टीमें किस खिलाड़ी को लेकर परेशान हैं.
ऑस्ट्रेलिया
2021 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम तीन अहम खिलाड़ियों की फिटनेस के मसले पर जूझ रही है. पैट कमिंस चोटिल नहीं हैं लेकिन पीठ दर्द से हाल ही में उबरे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड टेस्ट में खिलाया मगर इसके बाद आखिरी दो मैच से आराम दिया. बताया गया कि उनके वर्कलोड पर ध्यान दिया जा रहा है. अभी साफ नहीं कि वे टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. जॉश हेजलवुड पैर में चोट की वजह से क्रिकेट से दूर हैं. इसी वजह से एशेज में नहीं खेले. वे रिकवरी की तरफ हैं लेकिन स्पष्ट नहीं कि कब तक वापसी करेंगे. टिम डेविड को बिग बैश लीग में खेलते हुए हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई. उनकी वापसी पर भी सवाल है.
साउथ अफ्रीका
तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया के टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर सवाल है. वे पिछले वर्ल्ड कप से बाद से चोटों से परेशान रहे हैं. इस वजह से ज्यादातर समय खेल से दूर ही रहे. अब वापसी कर चुके हैं और हाल ही में भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में खेले थे. लेकिन साउथ अफ्रीका उनके बिना भी खेली है और सफलता हासिल की है. ऐसे में उनकी जगह पक्की नहीं है. रयान रिकल्टन दूसरे प्रोटीयाज खिलाड़ी हैं जिनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं है. क्विंटन डिकॉक की वापसी के चलते उनकी संभावनाओं पर असर पड़ा है.
पाकिस्तान
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों पिछले टी20 वर्ल्ड कप तक पाकिस्तान के सबसे अहम खिलाड़ी थे. मगर अब ऐसा नहीं है. दोनों ही टी20 क्रिकेट की रफ्तार से कदम नहीं मिला सके. ऐसे में इन्हें हाल ही में बाहर कर दिया गया था. बाबर और रिजवान एशिया कप नहीं खेल सके थे. इसके बाद भी सुधार दिखा नहीं है. ऐसे में दोनों अगर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रहें तो अचरज नहीं होना चाहिए.
इंग्लैंड
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और गस एटकिंसन तीनों ही एशेज के दौरान चोटिल हो गए. सबसे पहले वुड घुटने में समस्या के चलते बाहर हुए. आर्चर को बगल में खिंचाव के चलते हटना पड़ा. एटकिंसन हैमस्ट्रिंग के चलते सीरीज से अलग हो गए. ये तीनों ही इंग्लैंड के लिए टी20 में भी अहम खिलाड़ी थे. अब तीनों ही कब तक ठीक होंगे अभी साफ नहीं है. इनका नहीं होना इंग्लिश टीम को भारी पड़ सकता है.
न्यूजीलैंड
तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोटों से परेशान रहते हैं. इंटरनेशनल लीग टी20 खेलते हुए वे फिर से चोटिल हो गए. उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. वापसी कब तक होगी, यह साफ नहीं है. फर्ग्यूसन चोट की वजह से साल 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल पाए थे.
बांग्लादेश
स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना मुश्किल लग रहा है. वे पिछले कुछ समय से स्क्वॉड से बाहर हैं. उनके और बांग्लादेश बोर्ड के बीच तनाव है. बांग्लादेश में सरकार के तख्तापलट के बाद से शाकिब निशाने पर आ गए. इसी वजह से वह देश छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए.
T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने छोड़ा क्रिकेट, ऐसा रहा करियर
ADVERTISEMENT










