T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने छोड़ा क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया को हराने का रहा हीरो, भारत दौरे पर नहीं हुआ था सेलेक्ट

T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने छोड़ा क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया को हराने का रहा हीरो, भारत दौरे पर नहीं हुआ था सेलेक्ट
डग ब्रेसवेल न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रहे हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

डग ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं.

डग ब्रेसवेल ने साल 2011 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

डग ब्रेसवेल ने 2011 में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डग ब्रेसवेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने 28 दिसंबर को यह फैसला किया. 35 साल के डग ब्रेसवेल का यह कदम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आया है. उन्हें भारत दौरे के लिए चुनी गई वनडे और टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी. ब्रेसवेल आखिरी बार न्यूजीलैंड की तरफ से 2023 में टेस्ट में खेले थे.

ब्रेसवेल हालिया समय में लगातार पसली की चोट से परेशान थे. इसकी वजह से वह घरेलू क्रिकेट में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए नहीं खेल पाए. उनके संन्यास के पीछे बड़ी वजह यही चोट रही. ब्रेसवेल ने 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 मैच न्यूजीलैंड की तरफ से खेले. 2011 में उन्होंने डेब्यू किया था और 2023 उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी साल रहा. टेस्ट में उन्होंने 38.82 की औसत से 74 विकेट लिए तो वनडे और टी20 में कुल 46 शिकार उनके नाम रहे.

ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया में दिलाई थी टेस्ट जीत

 

ब्रेसवेल दिसंबर 2011 में ऑस्ट्रेलिया को हराने के हीरो रहे थे. तब कीवी टीम ने होबार्ट में खेले गए टेस्ट में जीत हासिल की थी. उस मुकाबले में ब्रेसवेल ने 60 रन देकर नौ विकेट लिए. यह न्यूजीलैंड की ऑस्ट्रेलिया में 26 साल में पहली टेस्ट जीत थी. दिलचस्प बात है कि उस नतीजे के बाद से कीवी टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में दोबारा से टेस्ट जीत भी नहीं पाई है.

ब्रेसवेल परिवार का न्यूजीलैंड क्रिकेट से लंबा रिश्ता

 

ब्रेसवेल का परिवार क्रिकेट से जुड़ा रहा है. उनके पिता ब्रेंडन और चाचा जॉन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट खेला. जॉन तो अलग-अलग मौकों पर न्यूजीलैंड के कोच भी रहे. ब्रेसवेल के दो चाचा डगलस व मार्क ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. उनके कजिन माइकल ब्रेसवेल तो अभी भी न्यूजीलैंड की तरफ से खेल रहे हैं. वे जनवरी 2026 में भारत दौरे पर न्यूजीलैंड की वनडे टीम के कप्तान भी हैं.