सिर्फ 100 रुपये में देख सकेंगे T20 World Cup 2026, टिकटों की बिक्री शुरू, जानें बुकिंग का पूरा प्रोसेस

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकटों की बिक्री की शुरुआत हो चुकी है. सबसे कम कीमत 100 रुपये है. पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

डेविड मिलर को आउट करने के बाद जश्न मनाते हार्दिक पंड्या और विराट कोहली

Story Highlights:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

100 रुपये में खरीद सकते हैं टिकट

टी20 विश्व कप 2026 के टिकट गुरुवार से बिकने शुरू हो गए हैं. कुछ सीटों के टिकट पहले चरण में सिर्फ 100 रुपये या 1000 श्रीलंकाई रुपये में मिल रहे हैं, यानी बहुत सस्ते हैं. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक करवा रहे हैं. इसमें 20 टीमें खेलेंगी और कुल 55 मैच 8 अलग-अलग शहरों में होंगे. टूर्नामेंट का ओपनिंग डे ही बेहद शानदार है. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच कोलंबो, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश और भारत- अमेरिका के बीच मुंबई में खेला जाएगा.

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत में मैच इन शहरों में होंगे:

अहमदाबाद

चेन्नई

नई दिल्ली

मुंबई

कोलकाता

श्रीलंका में मैच इन जगहों पर होंगे:

कोलंबो (दो स्टेडियम)

कैंडी

पिछली बार की चैंपियन भारत अपना पहला मैच टूर्नामेंट के पहले ही दिन अमेरिका के खिलाफ खेलेगी. आईसीसी के बड़े अधिकारी संजोग गुप्ता ने कहा, “टिकटों की बिक्री शुरू होना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. हम चाहते हैं कि इस बार का टी20 विश्व कप अब तक का सबसे सस्ता और हर किसी के लिए खुला टूर्नामेंट बने. हर क्रिकेट प्रशंसक, चाहे वह कितना भी गरीब हो, स्टेडियम में आकर अच्छा क्रिकेट देख सके. इसलिए हमने टिकट सिर्फ 100 रुपये से शुरू किए हैं. यह टूर्नामेंट 20 टीमों वाला सबसे बड़ा और सबको जोड़ने वाला टी20 विश्व कप होगा.” भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “100 रुपये से शुरू होने वाले टिकट देखकर लोगों में बहुत जोश आ गया है. हम पूरा प्रयास करेंगे कि स्टेडियम आने वाले हर दर्शक को शानदार अनुभव मिले.”

कैसे कर सकते हैं टिकट बुक?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कहां से खरीद सकेंगे टिकट?

टिकटों को खरीदने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा- https://tickets.cricketworldcup.com/

कब से टिकटों की बिक्री शुरू होगी?

टिकटों की बिक्री आज शाम 6:45 से शुरू होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टिकटों की कीमत कितनी है?

टिकटों की शुरुआती कीमत सिर्फ 100 रुपये है.

IPL Auction: विदेशी सितारों को अब नहीं मिलेगी रिकॉर्डतोड़ सैलरी, बदल गए ये नियम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share