T20 वर्ल्ड कप विनर और बिग बैश के स्टार खिलाड़ी केन रिचर्डसन ने 17 सीजन के बाद अपने प्रोफेशनल करियर को अलविदा कह दिया है. रिचर्डसन ने टॉप लेवल पर 17 साल के शानदार करियर के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. 2021 में ऑस्ट्रेलिया की T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रिचर्डसन ने BBL करियर में स्ट्राइकर्स, रेनेगेड्स और सिक्सर्स के लिए खेले, जिसमें वह 15 सीजन में 142 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले पुरुष खिलाड़ी के तौर पर अपना करियर खत्म किया.
ADVERTISEMENT
PCB चेयरमैन नकवी ने कराई अपनी फजीहत, पाकिस्तानी पीएम के नाम पर कर दिया ब्लंडर
ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 वनडे और 36 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज रिचर्डसन BBL के 8वें सीजन में रेनेगेड्स की खिताबी जीत का भी हिस्सा रहे थे. रिचर्डसन ने अपने T20 करियर की शुरुआत 2009 में साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए ओरिजिनल स्टेट-बेस्ड बिग बैश कॉम्पिटिशन में की थी और BBL के पहले सीजन में स्ट्राइकर्स के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने BBLके 7वें सीजन में रेनेगेड्स में जाने से पहले छह सीजन में स्ट्राइकर्स के लिए 36 मैच खेले. वह 80 मैचों में 104 विकेट लेकर इस कॉम्पिटिशन के इतिहास में रेनेगेड्स के सबसे सफल पुरुष बॉलर बने हुए हैं.
चोटों से जूझ रहे थे रिचर्डसन
34 साल के इस खिलाड़ी ने हाल के सालों में कई चोटों का सामना किया और BBL के 15वें सीजन में सिडनी सिक्सर के साथ अपने करियर का अंत किया. अपने आखिरी सीज़न में उन्होंने दो मैच खेले. रिचर्डसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए यह घोषणा की. उन्होंने 34 फर्स्ट-क्लास मैच भी खेले, जिसमें 102 विकेट लिए, साथ ही 98 लिस्ट ए मैच में 153 विकेट लिए. अपने 201 मैचों के T20 करियर में वह दुनिया भर में खेले, जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स और पुणे वॉरियर्स के लिए खेलने के साथ-साथ इंग्लैंड में केंट और बर्मिंघम फीनिक्स और UAE में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलना शामिल है.
ADVERTISEMENT










