भारत-पाकिस्तान के बीच एक दिन में दो बार टक्कर, क्रिकेट के मैदान पर इस तारीख को मचेगा घमासान

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को पहली टक्कर विमेंस एश‍िया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में होगी. इसके कुछ देर बाद मैंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को दो मुकाबले. (PC: Getty)

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को दो मुकाबले.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो सकता है.

भारत और पाकिस्तान की टीम अगले महीने क्रिकेट के मैदान पर एक दिन में दो बार आमने सामने होगी. 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच दो मुकाबले खेलेंगे. इतना ही नहीं, दोनों मुकाबले भी कुछ देर के आगे पीछे ही खेले जाएंगे. 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच पहली टक्कर विमेंस एश‍िया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में होगी. इसके कुछ देर बाद मैंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. 

Asia Cup Rising Stars 2026 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान फिर से साथ

मैंस टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं. दोनों को ग्रुप ए में रखा गया है और दोनों कोलंबो में टकराएगी. इस ग्रुप में बाकी टीमें नामीबिया, नेदरलैंड्स और यूएस है.

एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट

वहीं एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट की बात करें तो बैंकॉक में होने वाले इसके दूसरे एडिशन के शेड्यूल का ऐलान सोमवार को किया गया. 13 से 22 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम ग्रुप ए में हैं. एशिया कप राइजिंग स्टार्स में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में बाकी दो टीमें यूएई और नेपाल है. जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीम हैं.  इसका फाइनल 22 फरवरी को खेला जाएगा.  इस टूर्नामेंट में आईसीसी के फुल मेंबर देशों की ए टीमें हिस्सा लेंगी जबकि एसोसिएट देशों की मुख्य टीमें शामिल होगी. 

अंडर-19 वर्ल्ड कप


राइजिंग स्टार्स और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला हो सकता है, मगर इसके लिए दोनों टीमों को सुपर सिक्स में जगह बनानी होगी. दोनों के बीच मुकाबला ग्रुप में उनकी पोजीशन के आधार पर तय होगा. इससे पहले दोनों के बीच मुकाबला नहीं होगा, क्योंकि भारत की अंडर 19 टीम ग्रुप बी में हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम ग्रुप सी में है. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जाएंगे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share