USA की टीम से T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलेंगे श्रीलंका के जयसूर्या, IND-PAK के खिलाड़ी भी शामिल, जानें Squad

USA Squad : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अमेरिका की टीम का ऐलान हो गया है. टीम में भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी शेहान जयसूर्या और भारत के पूर्व क्रिकेटर वसंत रंजने के बेटे शुभम रंजने भी शामिल हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Team USA celebrate

अमेरिका की टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

USA Squad : ICC T20 World Cup 2026 के लिए अमेरिका की टीम का ऐलान

USA Squad : भारत के पूर्व क्रिकेटर वसंत रंजने के बेटे शुभम रंजने शामिल

भारत और श्रीलंका में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब अमेरिका की टीम का ऐलान हो गया है. टीम में भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शेहान जयसूर्या भी खेलते नजर आएंगे. जयसूर्या को पहली बार अमेरिका की टी20 टीम में जगह मिली है और वह अपने ही देश श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते नजर आ सकते हैं.

कौन हैं श्रीलंका के जयसूर्या?

34 साल के शेहान जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 12 वनडे और 18 टी20 मैच खेल चुके हैं. साल 2020 के बाद से उन्होंने श्रीलंका की टीम छोड़ दी थी और अब अमेरिका की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि, जयसूर्या अभी तक अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे लेग स्पिनर मोहम्मद मोहसिन भी टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करते नजर आएंगे.

भारत के पूर्व क्रिकेटर का बेटा भी शामिल

पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा अमेरिका की टीम में भारत के पूर्व क्रिकेटर वसंत रंजने के बेटे शुभम रंजने को भी जगह मिली है. वसंत रंजने ने 1958 से 1964 तक भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेले थे. शुभम रंजने पहले ही अमेरिका की टीम के लिए सात वनडे मैच खेल चुके हैं और अब वह टी20 डेब्यू करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले रवि शास्त्री का टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान

एक खिलाड़ी बैन के चलते बाहर

इन तीन खिलाड़ियों के अलावा अमेरिका ने साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर आठ में खेलने वाली टीम के बाकी 10 खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. मोनंक पटेल टीम के कप्तान के रूप में नजर आएंगे. वहीं, आरोन जोंस पर ICC और CWI के एंटी-करप्शन कोड के तहत आरोप लगे हैं और उन्हें सभी तरह के क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है. इसलिए आरोन आगामी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे.

अमेरिका की टीम का स्क्वॉड (USA Squad) :- मोनंक पटेल (कप्तान), जसदीप सिंह, एंड्रीज गौस, शेहान जयसूर्या, मिलिंद कुमार, शायन जहांगीर, सैतेजा मुक्कामाला, संजय कृष्णमूर्ति, हरमीत सिंह, नोस्तुश केंजीगे, शैडली वैन शल्कविक, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान, मोहम्मद मोहसिन, शुभम रंजने

 

तारीख  मैच स्थान
7 फरवरी भारत बनाम अमेरिका वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
10 फरवरी पाकिस्तान बनाम अमेरिका सिंघली स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो
13 फरवरी अमेरिका बनाम नीदरलैंड एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
15 फरवरी अमेरिका बनाम नामीबिया एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

अभिषेक शर्मा को खामोश रखने के लिए न्यूजीलैंड का क्या है प्लान? हेनरी ने खोला राज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share