IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. हालांकि, चौथे टी20 मैच की पहली गेंद पर ही अभिषेक शर्मा को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने आउट कर दिया था. इसके बाद जब मैट हेनरी से अभिषेक को खामोश रखने के प्लान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप दबाव को कैसे संभालते हैं और अपने प्लान को कितनी सटीकता से अमल में लाते हैं.
वह पिछले दो वर्षों से इस फॉर्मेट में दबदबा बनाए हुए है. सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि आईपीएल में भी उसका रवैया ऐसा ही रहता है. मेरे हिसाब से सबसे अहम बात यही है कि दबाव के समय आप खुद पर कैसे काबू रखते हैं. गेंदबाजी के लिहाज से यह काफी चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन सब कुछ एक्यूरेसी पर निर्भर करता है. आप जो भी कर रहे हैं, उसमें सटीक होना जरूरी है और बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी होती है.
अभिषेक शर्मा ने चार पारियों में क्या किया?
अभिषेक शर्मा ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 84 रन की शानदार पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में वह खाता नहीं खोल सके. इसके बाद तीसरे मैच में उन्होंने 68 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि चौथे मैच में वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए. ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले आखिरी बचे मुकाबले में अभिषेक शर्मा एक बार फिर धमाल मचाना चाहेंगे.
डिकॉक ने उधारी के बैट से खेली करियर बेस्ट पारी,शतक ठोक साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत
अभिषेक शर्मा का करियर
अभिषेक शर्मा अब तक भारत के लिए 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 37.26 की औसत से 1267 रन बनाए हैं. उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने छह विकेट भी झटके हैं. अब वह 31 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम मैच में खेलते नजर आएंगे.
तिलक की फिटनेस पर अपडेट, बल्लेबाज को BCCI से कब तक मिलेगी मैच खेलने की परमिशन?

