क्विंटन डी कॉक ने उधारी के बैट से शतक ठोक साउथ अफ्रीका को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जीत दिला दी और इसी के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. वेस्ट इंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 221 रन का मुश्किल स्कोर बनाया, लेकिन डिकॉक की शानदार फॉर्म की वजह से साउथ अफ्रीका ने 15 गेंदें बाकी रहते सात विकेट से जीत हासिल कर ली. यह साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है, जो 2023 में इसी मैदान पर इसी टीम के खिलाफ बनाए गए 259 रन के बाद दूसरे नंबर पर है. 33 साल के डिकॉक ने 49 गेंदों पर 115 रन की अपने टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें छह चौके और 10 छक्के शामिल लगाए.
162 रनों की पार्टनरशिप
पिछले सीजन में वापसी करने से पहले 2024 T20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले डिकॉक ने आगे कहा कि सेंचुरियन में फिर से प्रोटियास के रंगों में बैटिंग करना अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस मैदान पर पहले भी इस स्थिति में रह चुके हैं. यह एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड है. डिकॉक ने मुकाबले में लेफ्ट-हैंडर रयान रिकेल्टन के साथ दूसरे विकेट के लिए 162 रनों की अहम पार्टनरशिप की, जो 77 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वेस्ट इंडीज की बैटिंग की बात करें तो ब्रैंडन किंग (49) और शिमरोन हेटमायर (75) ने 62 गेंदों में दूसरे विकेट के लिए 126 रनों की पार्टनरशिप कर बड़े सकोर तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका के गेंदबाज बीच के ओवरों में रन रेट को धीमा करने में कामयाब रहे, जिसमें लेफ्ट-आर्म स्पिनर केशव महाराज ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए.

