न्यूजीलैंड का बड़ा दांव, खतरनाक फॉर्म में चल रहे गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड में किया शामिल

न्यूजीलैंड का बड़ा दांव, खतरनाक फॉर्म में चल रहे गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड में किया शामिल
बेन सियर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया. (PC: getty)

Story Highlights:

बेन सियर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया.

सियर्स न्यूजीलैंड के लिए पिछला टी20 मैच अक्टूबर 2025 में खेले थे.

न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज बेन सियर्स को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर T20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है. सियर्स सुपर स्मैश के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से वापस आए थे और उन्होंने 17.93 की औसत से 15 विकेट लिए थे. उन्हें वर्ल्ड टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. दरअसल चोट के कारण एडम मिल्ने टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में काइल जैमीसन को मुख्य टीम में शामिल किया गया है. सियर्स 5 फरवरी को USA के खिलाफ न्यूजीलैंड के वार्म-अप मैच से पहले मुंबई में टीम से जुड़ेंगे.

22 मैचों में 23 विकेट 

सियर्स ने कीवी टीम के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 23 विकेट लिए. उन्होंने पिछला इंटरनेशनल टी20 मैच अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. कीवी टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप से पहले उसे भारत ने बड़ा झटका दे दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम 3-1 से आगे है. दोनों के बीच सीरीज का आख‍िरी मैच शन‍िवार को खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी, जिसके बाद UAE, साउथ अफ्रीका और कनाडा के खिलाफ ग्रुप मैच होंगे. 

RCB ने यूपी वॉरियर्ज को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में बनाई जगह