बांग्लादेश ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से अपना नाम वापस ले लिया है. बांग्लादेश ने कहा कि वो भारत नहीं आएंगे क्योंकि उन्हें वहां की सिक्योरिटी पर भरोसा नहीं है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच काफी विवाद हुआ. लेकिन अंत में आईसीसी नहीं झुका और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
ADVERTISEMENT
टी20 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले बाबर आजम की BBL से विदाई, फॉर्म थी खराब
मीटिंग के बाद लिया गया फैसला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, बांग्लादेश की सरकार और खिलाड़ियों के बीच गुरुवार को मीटिंग हुई. इस मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि बांग्लादेश की टीम भारत नहीं जाएगी. बांग्लादेश क्रिकेट ने कहा कि, आईसीसी ने उनके साथ इंसाफ नहीं किया और उन्हें अभी भी जवाब का इंतजार है.
क्या होगा ऑनफील्ड इम्पैक्ट?
बता दें कि बांग्लादेश के बाहर होने के बाद ग्रुप सी में अब नई टीम जुड़ेगी. ये टीम स्कॉटलैंड हो सकती है. हालांकि बांग्लादेश के बाहर होने से टूर्नामेंट का मजा कुछ हद तक किरकिरा हो सकता है. बांग्लादेश भले ही छोटी टीम थी लेकिन बड़े टूर्नामेंट में वो टीमों के खिलाफ नतीजे पलटने का दम रखती थी.
वित्तीय नुकसान
बांग्लादेश की टीम को यहां टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होने के बाद 2.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ये टूर्नामेंट में भाग लेने की रकम है. इसके अलावा आईसीसी टीमों के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करता है जहां आप बाहर नहीं हो सकते. बाहर होने पर आपको हर्जाना देना पड़ता है.
भविष्ट के टूर्नामेंट्स के लिए अब क्वालिफिकेशन मुश्किल
बांग्लादेश से बाहर होने के बाद उनके रैंकिंग्स पाइंट्स भी छीन लिए जाएंगे. इससे उन्हें भविष्य के वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने में भी दिक्कत आएगी. अब डायरेक्ट एंट्री के बजाय उन्हें छोटी टीमों के खिलाफ खेलना होगा. इसके अलावा होस्टिंग राइट्स पर भी रिस्क है. भविष्य में अब शायद ही आईसीसी उन्हें होस्ट का मौका देगा. वहीं भारत की सिक्योरिटी पर सवाल उठाने के बाद अब भारत और बांग्लादेश के बीच होनी वाली द्विपक्षीय सीरीज भी खतरे में हैं.
T20WC से बांग्लादेश के बाहर होने के बाद आसिफ नजरूल ने क्या कहा, जानें सबकुछ
ADVERTISEMENT










