इशान किशन का अब ड्रॉप होना मुश्किल, संजू सैमसन हुए फ्लॉप तो पूर्व सेलेक्टर ने उठाए सवाल

क्रिस श्रीकांत ने कहा कि संजू सैमसन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. सैमसन से ज्यादा अच्छा इशान किशन कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि सैमसन की जगह वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में बन पाती है या नहीं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद पवेलियन जाते संजू सैमसन (photo: getty)

Story Highlights:

क्रिस श्रीकांत ने संजू सैमसन पर सवाल उठाए हैं

श्रीकांत ने कहा कि सैमसन फ्लॉप साबित हो रहे हैं

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. तीसरे वनडे में सैमसन गोल्डन डक पर आउट हो गए. भारतीय टीम यहां 154 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. अब तक सैमसन फ्लॉप रहे हैं. पहले टी20 में उन्होंने 10, दूसरे में 6 और तीसरे में बिना खाता खोले आउट हो गए. 

WPL 2026: नेट सिवर-ब्रंट ने लगाया वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास का पहला शतक

इशान किशन ने मौका भुनाया

सैमसन एक तरफ जहां फॉर्म में नहीं हैं. वहीं इशान किशन ने पूरी तरह मौका भुनाया. इशान किशन छोटे फॉर्मेट में सबसे तगड़े बैटर साबित हो रहे हैं. दूसरे टी20 में इस बैटर ने 32 गेंदों पर 76 रन ठोके थे. भारत ने आसानी से 209 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया था. तीसरे मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर 28 रन ठोके और भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

क्रिस श्रीकांत ने उठाए सवाल

सैमसन की खराब फॉर्म को देखते हुए क्रिस श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, इशान किशन को अब नजरअंदाज नहीं कर सकते. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि, आप इशान किशन को ड्रॉप नहीं कर सकते. किशन सैमसन से भी तगड़े खिलाड़ी हैं. मुझे सैमसन के लिए बुरा लग रहा है. वो आखिरी मैच में अच्छा कर सकते थे. 

सैमसन की सबसे बड़ी दिक्कत

पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कहा कि, संजू सैमसन की सबसे बड़ी दिक्कत उनकी इंकंसिस्टेंसी है. उन्होंने शतक ठोका था लेकिन इसके बाद वो कमाल नहीं कर पाए. पिछले 1.5 सालों में उन्होंने काफी उतार- चढ़ाव देखे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने के बाद वो कुछ नहीं कर पाए हैं. कई बार सैमसन बदकिस्मत भी साबित हुए हैं. लेकिन आप इसमें कुछ नहीं कह सकते. तिलक वर्मा, इशान किशन और अभिषेक शर्मा इसमें आगे हैं.

T20 World Cup 2026: वेस्ट इंडीज स्क्वॉड का ऐलान, जानिए किस-किसको मिली जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share