बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के डायरेक्टर Faruque Ahmed ने भारत में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की है। Faruque Ahmed ने कहा, 'जब इंडिया और पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में खेल सकते हैं तो फिर बांग्लादेश भी हाइब्रिड मॉडल में खेल सकता है।' उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल फ्रेंचाइजी (KKR) से रिलीज किए जाने और सुरक्षा चिंताओं का जिक्र करते हुए बताया कि बांग्लादेश सरकार ने भी टीम को भारत न भेजने के निर्देश दिए हैं। BCB ने इस संबंध में ICC को ईमेल भेजकर अपने मैच श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है। अहमद के अनुसार, यह फैसला किसी क्लब या फ्रेंचाइजी का नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के हितों से जुड़ा है।
ADVERTISEMENT









