Sports Tak के इस बुलेटिन में एंकर Priyanshu Sharma ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर चर्चा की है। उन्होंने पूर्व मुख्य कोच Rahul Dravid द्वारा टीम इंडिया को दी गई चेतावनी पर प्रकाश डाला। द्रविड़ ने कहा, 'Irrespective of how strong the Indian team is one bad day in the office can undo everything' (भारतीय टीम कितनी भी मजबूत क्यों न हो, ऑफिस में एक खराब दिन सब कुछ बिगाड़ सकता है)। द्रविड़ ने टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया और सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीद जताई, लेकिन साथ ही 2023 वनडे वर्ल्ड कप की हार का संदर्भ देते हुए आगाह किया। उन्होंने पूर्व कप्तान Rohit Sharma की निडर बल्लेबाजी शैली की सराहना की और कहा कि रोहित के आक्रामक रुख ने कोच के रूप में उनके काम को आसान बना दिया था। प्रियांशु ने बताया कि कैसे सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के आत्मविश्वास को बढ़ा रहे हैं।
ADVERTISEMENT









