Ashes 2023 : 504 बाउंसर से लॉर्ड्स में गिरे 18 विकेट, ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद बने रोचक रिकॉर्ड्स, स्टोक्स और स्मिथ ने किया कमाल

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का पहला एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद लॉर्ड्स में भी जीत का क्रम जारी रखा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का पहला एजबेस्टन टेस्ट मैच जीतने के बाद लॉर्ड्स में भी जीत का क्रम जारी रखा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम अब साल 2001 के बाद इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने के करीब पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 43 रनों की जीत से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. जहां से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए वापसी करना मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि इससे इतर लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में जहां स्टीव स्मिथ ने शतक जड़कर अपना नाम बनाया. वहीं इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में स्टोक्स ने 155 रनों की पारी खेलकर अकेले लड़ाई जारी रखी मगर टीम को जीत नहीं दिला सके. इस तरह लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान कई रोचक रिकॉर्ड बने. लेकिन स्मिथ और स्टोक्स ने एशेज में इतिहास रच डाला है.

 

एशेज में सबसे आगे निकले स्मिथ 


ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर 184 गेंदों में 15 चौके से 110 रनों की दमदार पारी खेली. जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. इस तरह एशेज में 8वीं सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजे जाने वाले स्मिथ पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि टेस्ट करियर में 13वीं बार प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड पाने वाले जो रूट के बराबर स्मिथ भी आ गए हैं.

 

एशेज के सिक्सर किंग्स बने स्टोक्स 


इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 371 रनों के चेज के दौरान अकेले 155 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के निकले. जिससे एशेज सीरीज के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में जड़े गए ये सबसे अधिक छक्के हैं. इससे पहले 8 छक्के का रिकॉर्ड भी स्टोक्स के ही नाम था. स्टोक्स के नाम अब एशेज टेस्ट क्रिकेट में कुल 33 छक्के हो गए हैं. इस मामले में उन्होंने केविन पीटरसन (24) को पछाड़ दिया है.

 

इंग्लैंड के लिए एशेज के दौरान टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर करने के मामले में स्टोक्स दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के लिए एशेज में चौथी पारी में साल 2001 में मार्क बुचर ने 173 रन हेडिंग्ले में बनाए थे. जिसके बाद एशेज में इंग्लैंड के 155 रनों की पारी के साथ स्टोक्स दूसरे स्थान पर आ गए हैं.  

 

504 शार्ट बॉल डाली गई 


साल 2015 के बाद लॉर्ड्स में खेले जाने वाले किसी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मिलकर 504 शार्ट बॉल डाली. जिस पर लॉर्ड्स के मैदान में सबसे अधिक 18 विकेट बाउंसर से गिरे. इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में साल 2015 में हैमिल्टन के मैदान में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 18 विकेट बाउंसर से गिरे थे.

 

इंग्लैंड ने एक्स्ट्रा से दिए 74 रन 


इंग्लैंड की टीम ने एशेज के किसी टेस्ट मैच में साल 1934 में 83 रन एक्स्ट्रा से देने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 74 रन एक्स्ट्रा से दिए है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Women's Team India : बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋचा घोष सहित 4 खिलाड़ी बाहर, जानें पूरा शेड्यूल

Ashes 2023: 6,6,6...बेन स्टोक्स ने कंगारुओं का बनाया मजाक, छक्के के साथ ठोका शतक, 13 गेंदों में उड़ाए 36 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share