Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलिया से दूसरी हार के बाद इंग्लैंड ने टेस्ट टीम में किया बदलाव, जो खेले नहीं उन पर चली तलवार, 2 खिलाड़ी हो गए बाहर

इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद तीसरे टेस्ट के लिए टीम में दो बड़े बदलाव कर डाले हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के पहले दो टेस्ट मैचों में हार के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अब बड़ा बदलाव देखने को मिला है. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जैसे ही इंग्लैंड को 43 रन से हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में उन दो खिलाड़ियों पर गाज मिली, जो इस दौरान सिर्फ बेंच पर ही बैठे रह गए थे. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने तीसरे हेडिंग्ले टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर डाला है.

 

रेहान और पॉट्स हुए बाहर 


ईसीबी ने 6 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद और मैथ्यू पॉट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि ये दोनों खिलाड़ी एशेज सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं थे. जबकि बाकी सभी खिलाड़ी इंग्लैंड की टीम में बने हुए हैं.

 

लॉर्ड्स में इस तरह हारी इंग्लैंड 


लॉर्ड्स में खेले जाने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ के 110 रनों की पारी के चलते विशाल 416 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 325 रन ही बना सकी थी. जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 279 रनों पर सिमट गई और इंग्लैंड को चेज करने के लिए चौथे दिन 371 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 155 रनों की शानदार पारी खेली मगर जीत नहीं दिला सके. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 327 रन ही बना सकी और उसे 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहले एजबेस्टन और उसके बाद लॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद 5 मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 2-0 से बढ़त बना डाली है.

 

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम - बेन डकेट, जैक क्रॉली, डैन लोरेंस, ओली पोप, हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोश टंग, ओली रोबिनसन, मोईन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

 

एशेज़ सीरीज़ का शेड्यूल इस प्रकार है :-

 

पहला टेस्ट: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 16-20 जून, एजबेस्टन, बर्मिंघम (ऑस्ट्रेलिया दो विकेट से जीता)

दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 28 जून-2 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन (ऑस्ट्रेलिया 43 रन से जीता)

तीसरा टेस्ट: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 6-10 जुलाई, हेडिंग्ले, लीड्स

चौथा टेस्ट: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 19-23 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्ट: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 27-31 जुलाई, ओवल, लंदन

 

ये भी पढ़ें :- 

Ashes 2023: बेन स्टोक्स के बवंडर से बाल-बाल बचे कंगारू, 43 रन से लॉर्ड्स टेस्ट पर AUS का कब्जा, सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

Ashes 2023: 6,6,6...बेन स्टोक्स ने कंगारुओं का बनाया मजाक, छक्के के साथ ठोका शतक, 13 गेंदों में उड़ाए 36 रन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share