इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (Ashes) के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ हो चुका है. दोनों टीमों के बीच पांचवें और आखिरी दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया और बारिश ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया. इस तरह चौथे टेस्ट को अंत में ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा. इस मैच के नतीजे के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी रिटेन कर ली है. फिलहाल कंगारू सीरीज में 2-1 की लीड पर बरकरार हैं. ये लगातार तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज रिटेन किया है और साल 2015 से सीरीज नहीं गंवाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2017/18 से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. साल 2019 में इंग्लैंड में ही सिर्फ एशेज सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई थी.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के हाथ लगी निराशा
बता दें कि इंग्लैंड की टीम ड्रॉ से बेहद निराश दिखी. कप्तान बेन स्टोक्स भी काफी मायूस नजर आए. क्योंकि अगर बारिश नहीं आती तो अंग्रेज आसानी से इस मैच पर कब्जा जमा सकते थे. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन सिर्फ 5 विकेट चाहिए थे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर थी. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 317 रन पर ही ढेर कर दिया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 रन ठोके थे.
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्रॉली ने कमाल का प्रदर्शन किया और शतक जमाया. इस बल्लेबाज ने 189 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने बैजबॉल का इस्तेमाल किया और तेजी से रन बनाए. बेन स्टोक्स, मोईन अली और जो रूट ने इस बल्लेबाज का भरपूर साथ दिया और इस तरह इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. जॉनी बेयरस्टो ने तीसरे दिन तेजी से नाबाद 99 रन ठोके और इस पारी से आलोचकों को कड़ा जवाब दिया. हालांकि वो अपने शतक से चूक गए.
जीत की राह पर थे अंग्रेज
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम अच्छे पोजिशन पर थी. टीम ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप 4 विकेट शुरुआत में ही ले लिए थे. गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाना शुरू कर दिया था और कंगारुओं को बैकफुट पर ढकेल दिया. हालांकि मार्नस लाबुशेन ने अपना विकेट नहीं दिया और इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट शतक जड़ा. उनके शतक की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में वापसी कर पाई.
हालांकि फाइनल दिन बारिश के चलते धुल गया और इसके साथ इंग्लैंड का सपना भी चकनाचूर हो गया. इंग्लैंड के खिलाड़ी बेहद उदास तरीके से ड्रेसिंग रूम में बैठे रहे. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने राहत की सांस ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम एशेज रिटेन कर खुश है. क्योंकि अगर दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट भी ड्रॉ पर खत्म होता है तो भी ऑस्ट्रेलिया के पास ही एशेज रहेगा.
गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में क्रिस वोक्स ने 5 विकेट लिए. जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 5 विकेट अपने नाम किए. जबकि दूसरी पारी में मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें:
IND vs WI: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
IND A vs PAK A: भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दे पाकिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, 31 रन के भीतर आधी टीम इंडिया लौटी पवेलियन