James Anderson : 1100 विकेट लेने के बाद 40 की उम्र में एंडरसन का बड़ा कमाल, 71 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ भारतीय दिग्गज को पछाड़ा

40 साल से अधिक की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे अधिक पारियों में तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड एंडरसन ने अपने नाम कर डाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जेम्स एंडरसन ने 40 साल की उम्र में डबल धमाल मचा डाला है. एंडरसन ने जहां हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को पहली पारी में क्लीन बोल्ड करके फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1100 विकेट पूरे किए थे. वहीं अब उन्होंने 40 साल की उम्र में सबसे अधिक गेंदबाजी करने का 71 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला है.

 

एंडरसन का कमाल 


40 साल से अधिक की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे अधिक पारियों में तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड एंडरसन ने अपने नाम कर डाला है. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान जैसे ही एंडरसन ने दूसरी पारी में गेंदबाजी की. उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया. 40 से अधिक की उम्र में एंडरसन ने साल 2022 से 2023 तक 15 पारियों में टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी कर डाली. जिससे उन्होंने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लाला अमरनाथ को पछाड़ दिया है.

 

लाला अमरनाथ को पछाड़ा 


भारत के लाला अमरनाथ ने 951-52 में 40 से अधिक की उम्र में 14 टेस्ट पारियों तक गेंदबाजी की थी. जबकि इस लिस्ट में अमरनाथ के बाद साउथ अफ्रीका के डेव नर्स का नाम शामिल है. नर्स ने 1921 से 1924 के बीच 40  से अधिक की उम्र में टेस्ट क्रिकेट की 12 पारियों में तेज गेंदबाजी की थी. जबकि इस मामले में अब सबसे आगे एंडरसन आ गए हैं.

 

वहीं एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 21 ओवर गेंदबाजी करते हुए एंडरसन सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे. जबकि दूसरी पारी में चौथे दिन की समाप्ति तक 7 ओवर में 32 रन देकर उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. इंग्लैंड के लिए अभी तक एंडरसन 179 टेस्ट मैचों में 685 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ashes 2023 : इंग्लैंड के 'बैजबॉल' वाले गेम प्लान पर केविन पीटरसन ने साधा निशाना, कहा - 60 ओवर में 400 रन...

Shayan Jahangir : पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अमेरिका के लिए ठोका शतक, धोनी और बटलर के मुकाम पर जहांगीर ने रखा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share