MS Dhoni : इंग्लैंड की हार के बावजूद 'बैजबॉल' के कायल हो गए एबी डिविलियर्स, कहा - धोनी भी इसी तरह से...

इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट को साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने स्मार्ट क्रिकेट का नया नाम दिया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) के पहले टेस्ट मैच में भले ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (Aus vs Eng) को रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हरा दिया. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की एप्रोच से साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स काफी प्रभावित हुए हैं. डिविलियर्स का मानना है कि टेस्ट मैच में भले ही इंग्लैंड की टीम हार गई. लेकिन उनके कप्तान बेन स्टोक्स के फैसलों ने सभी को प्रभावित किया है. जिसकी छवि महेंद्र सिंह धोनी से भी मिलती-जुलती नजर आती है.

 

'बैजबॉल' को बताया 'स्मार्ट क्रिकेट'  


इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट की नई एप्रोच 'बैजबॉल' के बारे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि लोग इसे कुछ भी नाम क्यों न दें, लेकिन मैं तो इसे स्मार्ट क्रिकेट कहूंगा. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड जिस तरह से बल्लेबाजी करती है. वह वाकई बहुत शानदार है. इंग्लैंड की टीम पूरे मैच के दौरान सिर्फ जीतने पर फोकस करती रही और उनके खिलाड़ियों ने बहुत अधिक जोखिम उठाए. वहीं कप्तान स्टोक्स भी फैसले लेने से जरा भी हिचकिचा नहीं रहे थे.

 

CSK की तरह खेल रही है इंग्लैंड 


डिविलियर्स ने आगे कहा, "पहली पारी घोषित करते समय स्टोक्स काफी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे थे. जबकि बल्लेबाजी में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेफिक्र होकर रिवर्स शॉट्स लगा रहे थे. वे सभी मैच जीतने के लिए हर एक चांस ले रहे थे. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के अंदर कोई ईगो नहीं था. हर एक खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहा था और आंकड़ों की परवाह किए बिना सभी खेल रहे थे. इस समय इंग्लैंड ठीक उसी तरह से खेल रहा है. जिस तरह से आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खेलती है."

 

 

ऐसा रहा मैच का हाल 


वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में जो रूट जब 118 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे. तभी कप्तान स्टोक्स ने 8 विकेट पर 393 रन के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर डाली थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की 141 रनों की पारी से 386 रन बनाए. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 रन बना सकी और उसने ऑस्ट्रेलिया को 281 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9वें विकेट के लिए पैट कमिंस और नाथन लायन के बीच 55 रनों की अजेय साझेदारी से हासिल कर डाला और दो विकेट से जीत अपने नाम करते हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

 

ये भी पढ़ें :- 

Dhoni-Jadeja : धोनी और जडेजा के बीच दरार पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने तोड़ी चुप्पी, बताया पूरा सच

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को ICC ने दी बड़ी सजा, Ashes 2023 के पहले टेस्ट में की थी यह गलती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share