Ollie Robinson : ख्वाजा को गाली देने के बाद रोबिनसन ने लिया था रिकी पोंटिंग का नाम, अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने लगाई लताड़

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान ओली रोबिनसन ने ख्वाजा को गाली दे डाली थी. जिस पर रिकी पोंटिंग ने अब उन्हें घेरा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Ashes Series 2023, England vs Australia) के बीच खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ओली रोबिनसन चर्चा का केंद्र बने. क्योंकि उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जैसे ही ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को 141 रन पर क्लीन बोल्ड किया. उसके बाद उन्हें गाली दे बैठे थे. इस घटना के बारे में जब रोबिनसन से प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक समय ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग भी ऐसा किया करते थे. जिस पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के रोबिनसन को जमकर लताड़ लगा डाली है.

 

रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?


आईसीसी रिव्यू में रिकी पोंटिंग ने रोबिनसन पर बात करते हुए कहा, "मेरे विचार से इंग्लैंड की ये टीम उस ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ नहीं खेली है. उन्हें जल्द ही समझ आ जाएगा कि एशेज में खेलना और अच्छी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलने में क्या फर्क होता है. रोबिनसन अगर पिछले सप्ताह की हरकत से नहीं सीख सके हैं, तो फिर मेरे हिसाब से वह बहुत धीमे सीखने वाले इंसान हैं. उसने मेरा नाम लिया और जो भी कहा है. उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. अगर वह बैठकर ये सोच रहा है कि 15 साल पहले मैंने क्या कहा था. तो मुझे समझ आता है कि कैसे बोलिंग की है."

 

पोंटिंग ने आगे कहा, "वह बहुत जल्द सीख जाएंगे कि एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाफ बोलने के बाद आपको खुद को साबित भी करना होता है."

 

पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मिली हार 


इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच के दौरान दो विकेट से जहां हार मिली. वहीं उनके स्टार स्पिनर मोईन अली की उंगली भो चोटिल हो गई थी. जिसके बाद अब अली का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है. इस पर पोंटिंग ने अंत में कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को सेलेक्शन को लेकर माथापच्ची करनी होगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

कौन बनेगा टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर? क्या सहवाग को लाने के लिए सैलरी बढ़ाएगी BCCI?

Asia Cup 2023 के 'हाइब्रिड मॉडल' पर PCB के नए चेयरमैन बनने वाले जका अशरफ का बड़ा बयान, कहा - मैं शुरू से इसके खिलाफ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share