ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने पैट कमिंस पर बड़ा बयान दे दिया है. रिकी पोंटिंग ने कमिंस को पुरानी सोच वाला कप्तान बताया है जो धीरे धीरे अपना प्लान सामने रखते हैं. जबकि बेन स्टोक्स को उन्होंने शानदार लीडर बताया है जो हर बार कुछ नया करने की सोचते हैं. एशेज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है. ऐसे में फैंस, पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स इन दोनों कप्तानों की तुलना कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
कमिंस और स्टोक्स से की तुलना
दोनों ही कप्तान अपने तगड़े फैसलों के लिए जाने जाते हैं. पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पारी को घोषित करने वाले फैसले ने सभी को चौंका दिया था. जबकि हेडिंग्ले में कमिंस ने स्पिनर टॉड मर्फी का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया था जिसकी कई लोगों ने आलोचना की थी. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा कि, ये सीरीज काफी मजेदार है क्योंकि दोनों कप्तान अलग अलग फैसला ले रहे हैं. दोनों अलग तरह के लीडर हैं जो मैदान पर दिख रहे हैं. पोंटिंग ने आगे कहा कि, कमिंस पुराने जमाने वाले कप्तान की तरह सोचते हैं. जबकि बेन स्टोक्स नए जमाने वाले कप्तान हैं. स्टोक्स हर बार कुछ अलग करने की सोचते हैं.
कमिंस पुराने जमाने और स्टोक्स नए जमाने के कप्तान हैं: पोंटिंग
पोंटिंग ने कमिंस को लेकर कहा कि, कमिंस एक ऐसे टेस्ट कप्तान हैं जो दूसरों को फील्ड सेट करने का मौका देते हैं और फिर उसके नतीजे का इंतजार करते हैं. जबकि स्टोक्स थोड़ा अलग हैं. स्टोक्स हर गेंद पर कुछ अलग करने की सोचते हैं. ऐसे में कई बार उनके पास मौका होता है.
बता दें कि टिम पेन के टीम से बाहर जाने के बाद पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज पर कब्जा किया था. इसके बाद टीम ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की. भारत के खिलाफ हार के बावजूद अंत में ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की कप्तानी में ही WTC फाइनल पर कब्जा जमाया.
पोंटिंग ने आगे कहा कि, कमिंस फिलहाल कप्तानी में युवा हैं. हमे ये नहीं भूलना चाहिए कि पिछले कुछ सालों से ही वो कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि आनेवाले समय में वो काफी कुछ सीखेंगे. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से लीड कर रही है. ऐसे में मैं कमिंस पर ज्यादा सवाल नहीं उठाना चाहता. गेम में कई छोटी चीजें होती हैं. जब आप हारते तो तो लोग उन चीजों के बारे में बात करते हैं. लेकिन अंत में आपके फैसले और नतीजे की चर्चा होती है. और यहां पर दोनों कप्तानों को ही सबकुछ सुनना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:
भारतीय टीम में वापसी को लेकर जसप्रीत बुमराह का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल, कहा- दुनिया को बता दो, मैं...
IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में लिखा जाएगा नया इतिहास , भारत-वेस्टइंडीज 100वें टेस्ट के लिए तैयार, जानें कौन किसपर भारी