Travis Head : कैरी की हेयर कटिंग के बाद ट्रेविस हेड की मूंछों को लेकर उठा सवाल, पत्रकार ने पूछा - क्या इसे कटवाने के पैसे दिए?

ट्रेविस हेड से प्रेस कांफ्रेंस में क्यों पूछा गया कि आपने मूंछों को कटवाने का पैसा दिया है?

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच हेडिंग्ले में खेला जाने वाला तीसरे टेस्ट मैच जहां रोमांचक मोड़ पर आ गया है. वहीं मैदान के बाहर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी की हेयर कटिंग को लेकर हंगामा मचा. तीसरे दिन 77 रनों की पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड की मूंछों के बारे में जब सवाल किया गया तो सभी हंस पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी कि कैरी ने हेयर कटिंग करवाने के पैसे नहीं दिए. इसके बाद हेड पिछले काफी समय से मूंछ रखे हुए थे. लेकिन तीसरे दिन उनकी मूंछ नजर नहीं आई तो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान के पत्रकार ने उनसे पूछ डाला कि क्या आपने मूंछ कटवाने के पैसे दिए हैं. इस पर सभी हंस पड़े.

 

कैरी का क्या था मामला ?


हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दौरान दूसरे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने बताया था कि एलेक्स कैरी ने लीड्स में हेयर कटिंग करवाई लेकिन उसके पैसे नहीं दिए. क्योंकि कैरी के पास कैश नहीं था और बार्बर ने ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना कर दिया था. जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि कैरी जबसे लंदन आए हैं. तबसे उन्होंने कोई हेयर कट नहीं लिया है. कुक भी अपने बयान से पलट गए और उन्होंने कहा कि मुझे गलतफ़हमी हो गई थी.  

 

ट्रेविस हेड ने क्या कहा ?


तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में 77 रन बनाने वाले हेड की पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन बनाए. इसके बाद प्रेस कांफ्रेस में जब हेड आए तो उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आपने मूंछ कटवाने के पैसे दिए हैं. इस पर हेड हंसने लगते हैं और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पेमेंट को लेकर कोई परेशानी नहीं है. मैं खुद के ट्रिमर से मूंछों को शेप दे रहा था लेकिन तभी गड़बड़ी हो गई. इसके बाद मैंने पूरी मूंछ साफ़ कर डाली. बाकीं चिंता की बात नहीं है ये फिर से बड़ी हो जाएंगी. वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड को दो दिनों में जीत के लिए जहां 224 रन और बनाने हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट चटकाने होंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share