Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया में गरजे जो रूट, दूसरे टेस्ट में ठोका करियर का 40वां शतक, कंगारुओं के जमीन पर पहला सैकड़ा जड़ने में लग गए 30 पारी

जो रूट ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोक दिया है. रूट ने टेस्ट करियर का 40वां टेस्ट शतक और ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक ठोका है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते जो रूट

Story Highlights:

जो रूट ने शतक ठोक दिया है

रूट ने दूसरे टेस्ट में शतक ठोका

इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट यानी कि पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ दिया है. रूट ने इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के उन तमाम दिग्गजों के मुंह पर ताला लगा दिया है जो सीरीज से पहले ये कह रहे थे कि रूट इस बार सीरीज में कुछ नहीं कर पाएंगे. जो रूट ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर शतक ठोका है. रूट ने टेस्ट करियर का 40वां शतक ठोका है. रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में 250 से ऊपर का स्कोर बना लिया है.

जो रूट ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल 30 पारी खेली थीं लेकिन अब तक उनके बल्ले से शतक नहीं आ पाया था. लेकिन अब रूट ने इसे पलट दिया है. रूट ने अब शतक लगा दिया है. रूट ने 181 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.

अब तक ऑस्ट्रेलिया में नहीं लगा पाए थे शतक

इस टेस्ट शतक से पहले जो रूट का ऑस्ट्रेलिया में सर्वोच्च स्कोर 89 का था जो उन्होंने साल 2021 में ब्रिस्बेन टेस्ट में ही बनाया था. बता दें कि रूट ऑस्ट्रेलिया में तीन बार दौरे पर आ चुके हैं. वो इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. इस बैटर ने ऑस्ट्रेलिया में 9 अर्धशतक लगाए हैं लेकिन एक बार भी वो 90 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में 40वां शतक

बता दें कि जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 40वां शतक लगा दिया है. अब उनसे सिर्फ तीन बैटर्स ही आगे हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर के 51 शतक, जैक कैलिस के 45 और रिकी पोंटिंग के 41 शतक हैं. रूट ने ऑस्ट्रेलिया में 1000 टेस्ट रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. रूट इंग्लैंड के 16वें बैटर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ये कमाल किया है. ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के जिस बैटर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं वो जैक हॉब्स हैं. हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया में 24 टेस्ट मैचों में कुल 2493 रन बनाए हैं. 

RoKo का भविष्य वो तय कर रहे हैं जिन्होंने करियर में कुछ हासिल नहीं किया: हरभजन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share