Ashes : इंग्लैंड की टीम पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. जहां ब्रिसबेन के मैदान मे पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को फिर से बुरी तरह 8 विकेट से धो डाला. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क (77 रन दूसरी पारी में बल्ले से बनाए) ने मैच में दोनों पारी मिलाकर आठ विकेट तो माइकल नेसेर ने छह विकेट लेकर अंग्रेजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. जिससे उनकी टीम अब 5 मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी है.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कितने रन बनाए ?
तीसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 177 रनों की लीड दूसरी पारी में हासिल कर ली थी. इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत दूसरी पारी में खराब रही और उसके छह विकेट 134 रन पर ही गिर चुके थे. चौथे दिन इंग्लैंड की टीम जब फिर से बैटिंग करने उतरी तो माइकल नेसेर के कहर से नहीं बच पाई. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक्स ने 50 रन बनाकर फाइटिंग स्पिरिट दिखाई लेकिन नेसेर ने उनको भी चलता कर दिया. जबकि 41 रन विल जैक्स ने भी बनाए. जिससे इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 241 रन ही बना सकी और उसने ऑस्ट्रेलिया को चेज करने के लिए सिर्फ 65 रन का लक्ष्य दिया, जबकि दूसरी पारी मे ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विकेट स्टार्क ने तो पांच विकेट हॉल माइकल नेसेर ने लिया.
स्मिथ ने 255 के स्ट्राइक रेट से इंग्लैंड पर बोला हमला
65 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बैटर ट्रेविस हेड ने 22 गेंद में 22 रन की पारी खेली. जबकि छह गेंद लाबुशेन सिर्फ तीन रन ही बना सके. लेकिन स्मिथ ने नंबर चार पर आने के बाद तेजी से रन बटोरे और छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. स्मिथ नौ गेंद में दो चौके और दो छक्के से 23 रन बनाकर नाबाद लौटे और 255 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट में बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जबकि जेक वेदराल्ड 23 गेंद में दो चौके से 17 रन बनाकर नाबाद रहे. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली.
रूट का ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक गया बेकार
वहीं इससे पहले मैच की बात करें तो इंग्लैंड के लिए पहली पारी मे जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ऑस्ट्रेलिया में लगाया. रूट ने 206 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 138 रन की पारी खेली. जिससे इंग्लैंड ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया के लिए छह विकेट मिचेल स्टार्क ने झटके थे.
स्टार्क ने छह विकेट लेने के बाद बल्ले से अंग्रेजों को खदेड़ दिया
गेंदबाजी से छह विकेट लेने वाले स्टार्क को जब बैटिंग में मौका मिला, तब भी उन्होंने इंग्लैंड को कहीं का नहीं छोड़ा. ऑस्ट्रेलिया के लिए 72 रन सलामी बैटर जेक वेदराल्ड, 65 रन मार्नस लाबुशेन, 61 रन स्टीव स्मिथ और 63 रन एलेक्स कैरी ने बनाए. जबकि रही सही कसर अंत में स्टार्क ने निकाली और उन्होंने 141 गेंद में 13 चौके से 77 रन बनाए, यहीं इंग्लैंड की टीम बैकफूट पर चली गई और 383 पर सात विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर बनाया. जबकि इंग्लैंड के लिए सिर्फ ब्राइडन कार्स ही चार विकेट ले सके लेकिन उन्होंने 152 रन भी लुटाए.
ये भी पढ़ें :-
गौतम गंभीर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - टेस्ट क्रिकेट...
सीरीज जीत के बाद इन दो प्लेयर्स की चमकी किस्मत, गंभीर ने कहा - दोनों को...
ADVERTISEMENT










