इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज के पहले टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय वाली टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान मार्क वुड और शोएब बशीर की भी टीम के भीतर एंट्री हुई है. हालांकि इंग्लैंड ने अब तक ये नहीं बताया है कि वो पूरी तरह पेस अटैक के साथ जाएंगे या स्पिनर को भी मौका मिलेगा. बेन स्टोक्स और मैक्कलम का फोकस पेस अटैक पर ही होगा क्योंकि पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों की मदद के लिए जानी जाती है.
ADVERTISEMENT
4 दिन पहले BCCI के क्यूरेटर आए...सौरव गांगुली का चौंकाने वाला खुलासा
वुड हो चुके हैं फिट
इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर ये है कि मार्क वुड फिट हो चुके हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग की दिक्कत थी जो पिछले हफ्ते लायंस के खिलाफ हुई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि उनकी इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है. मार्क वुड ने पर्थ के नेट्स में करीब 40 मिनट तक गेंदबाजी की. वहीं उन्होंने फील्डिंग ड्रील्स भी किए.
वुड प्लेइंग 11 के उन 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है. इसके अलावा स्टोक्स, जैक क्रॉली, जो रूट और ओली पोप भी अनुभवी हैं. 35 साल के इस खिलाड़ी ने सबसे धाकड़ प्रदर्शन साल 2021-22 दौरे के दौरान किया था जब उन्होंने 26.64 की औसत से कुल 17 विकेट लिए थे.
साल 1998 में बिना स्पिनर के उतरे थे अंग्रेज
बता दें कि बॉक्सिंग डे 1998 में आखिरी बार था जब इंग्लैंड की टीम ने प्लेइंग 11 में किसी भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को नहीं रखा था. इसके अलावा जुलाई में भी भारत के खिलाफ किआ ओवल में उन्होंने स्पिनर को नहीं खिलाया.
बशीर पलट सकते हैं खेल
बता दें कि बशीर लंबे कद के स्पिनर हैं और जहां से वो गेंद रिलीज करते हैं, उससे बल्लेबाजों को दिक्कत होती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर वो कैसा करते हैं, ये तो समय बताएगा. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर यानी की नाथन लॉयन का प्रदर्शन इस पिच पर देखें तो उनकी औसत 20.86 की है. उन्होंने 5 टेस्ट में 29 विकेट लिए हैं. जबकि बशीर अब तक 19 टेस्ट में 39.00 की औसत से 68 विकेट ले चुके हैं. बशीर को हाल ही में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान संघर्ष करते देखा गया था.
एशेज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, मार्क वुड
शुभमन गिल पर BCCI ने दी सबसे बड़ी अपडेट, टीम के साथ जाएंगे गुवाहाटी
ADVERTISEMENT










