Ashes: जो रूट की बदौलत इंग्लैंड ने ठोके 384 तो जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा बनाए 166 रन, शतक के करीब हेड

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के 384 रन के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म तक 2 विकेट गंवा 166 रन बना लिए हैं. जो रूट ने 160 रन ठोके. जबकि ट्रेविस हेड 91 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एलेक्स कैरी संग हाथ मिलाते जो रूट (photo: getty)

Story Highlights:

इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए

इसके जवाब में इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवा 166 रन ठोके

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. इंग्लैंड ने दूसरे दिन की शुरुआत 211 रन से बाद की थी. इस दौरान टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पूरी टीम फिर 384 रन पर ढेर हो गई. जो रूट ने सबसे धमाकेदार पारी खेली और 160 रन ठोके. उनका भरपूर साथ हैरी ब्रूक ने दिया. ब्रूक ने 84 रन की पारी खेली. बाद में जैमी स्मिथ और विल जैक्स ने इंग्लैंड की पारी में योगदान दिया. स्मिथ ने 46 और जैक्स ने 27 रन ठोके. इंग्लैंड के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवा 166 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 218 रन पीछे है.

ILT20 में पाकिस्तानी खिलाड़ी को काइरन पोलार्ड से पंगा लेना पड़ा महंगा

शतक के करीब हेड

ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो ट्रेविस हेड ने 87 गेंदों पर 91 रन बनाए हैं और फिलहाल क्रीज पर बने हुए हैं. लेकिन जेक वीदराल्ड 21 और मार्नस लाबुशेन 48 रन बनाकर आउट हो गए. हेड माइकल नेसर के साथ क्रीज पर बने हुए हैं. इंग्लैंड की ओर से दोनों ही विकेट बेन स्टोक्स को मिले हैं. इसके अलावा और कोई गेंदबाज असरदार साबित नहीं हो पाया है.

फिफ्टी से चूके लाबुशेन

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन सिर्फ 2 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. वहीं ट्रेविस हेड को अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 9 रन और बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन 300 से ज्यादा का स्कोर बना, इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेलना चाहेगी. इंग्लैंड की टीम पहले ही ये सीरीज गंवा चुकी है. पहले तीनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इसके बाद चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की. अब 5वां टेस्ट जीतकर इंग्लैंड की टीम अपनी लाज बचाना चाहेगी.

बता दें कि इंग्लैंड की टीम पहले ही बैकफुट पर है. इंग्लैंड की टीम के लिए ये ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब साबित हुआ. कंगारुओं ने बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कलम का बैंड बजा दिया. ऑन फील्ड जहां इंग्लैंड की टीम बेहद खराब प्रदर्शन कर रही है. वहीं ऑफ फील्ड इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शराब के नशे में देखा गया.

गिल की BCCI से बड़ी डिमांड, WTC फाइनल की उम्मीदों को बचाए रखने के लिए प्लान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share