Ashes Series : पर्थ में होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से कौन-कौन बाहर, जानें सभी खिलाड़ियों के नाम

Ashes Series : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज के पहले मैच से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मिलाकर कुल सात खिलाड़ी बाहर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

Ashes Series : पर्थ मे 21 नवंबर से शुरू होगा पहला टेस्ट

Ashes Series : एशेज का पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे ये सात खिलाड़ी

Ashes Series : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का आगाज होने वाला है. एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 नवंबर से पर्थ के मैदान में खेला जाना है. इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने जहां प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. वहीं इंग्लैंड ने भी प्लेइंग इलेवन नहीं बल्कि 12 खिलाड़ियों के नाम सामने रख दिए हैं. जिसमें से 11 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दोनों टीमों में से कौन-कौन से खिलाड़ी बाहर रहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की टीम से कौन-कौन है बाहर ?

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करें तो ब्रेंडन डॉगेट और जेक वेदराल्ड जैसे धाकड़ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते नजर आएंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम के तीन खिलाड़ी पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रहने वाले हैं. जिसमें माइकल नेसेर, जेक वेदराल्ड और जोश इंग्लिस का नाम शामिल है.

इंग्लैंड के लिए कौन-कौन नहीं खेलेगा पर्थ टेस्ट ?

ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी प्लेइंग इलेवन के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम के 12 खिलाड़ियों का नाम जहां प्लेइंग इलेवन के लिए चुना गया. वहीं जैकब बेथेल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स और जोश टंग को लेकिन पर्थ टेस्ट मैच के लाइ नहीं चुना गया है.

पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI :- जेक वेदराल्ड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, ब्रेंडन डॉगेट, स्कॉट बोलैंड.

पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी :- बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर) और मार्क वुड.

ये भी पढ़ें :- 

शुभमन गिल के दूसरे टेस्ट खेलने पर टीम इंडिया के कोच ने दी बड़ी अपडेट

एशेज के ओपनिंग मैच से पहले जानें इंग्लैंड का ऑस्ट्रेलिया में रिपोर्ट कार्ड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share